वाणिज्य महाविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का समूह का गठन किया गया
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
वाणिज्य महाविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों (सत्र 1980-84) ने एक नए समूह का गठन किया
पटना,वाणिज्य महाविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों (सत्र 1980-84) ने एक नए समूह का गठन किया है, जो चालीस साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ आए हैं।
इस समूह की पहली बैठक मौर्या होटल के बॉलीवुड ट्रीट में आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 15-16 सदस्य उपस्थित हुए।इसमें मुख्य भूमिका के रूप में श्री संजय किशोर और पवन अग्रवाल ने किया और लोगों में फिल्म निर्देशक अनिल पॉल अन्नू,श्री अमरेंद्र जी एव अन्य सदस्यों ने भी शिरकत किया।
इस समूह का मुख्य उद्देश्य है पुराने मित्रों के साथ फिर से जुड़ना और महीने में एक बार क़रीब १७ तारीक हर महीने एक साथ मिलकर बैठक करना , पारिवारिक मिलन का आयोजन करना, और एक दूसरे के साथ आनंदमय समय बिताना। समूह का आकार 25-30 सदस्यों तक सीमित होगा, और इसमें समान विचारधारा वाले लोगों को शामिल किया जाएगा।
बैठक के बाद, सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और पुराने मित्रों से मिलने का अवसर प्राप्त किया। इस अवसर पर संगीत और नृत्य का भी आयोजन किया गया, जो एक यादगार पल बना।”
यह भी पढ़े
ज्योति मल्होत्रा को लेकर पुलिस ने खोले कई राज
तुर्किए का पाकिस्तान को साथ देना महंगा पड़ रहा है,कैसे?
पूर्णिया के डॉक्टर का व्हाट्सएप हुआ हैक, करीबियों व अफसरों से मांगे 55-55 हजार
गरखा में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार