अमनौर पुलिस की बड़ी सफलता,36 घण्टा के अंदर सीएसपी लूट कांड का खुलासा

अमनौर पुलिस की बड़ी सफलता,36 घण्टा के अंदर सीएसपी लूट कांड का खुलासा

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

पुलिस बड़ी डकैती की योजना को विफल करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस और मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अमनौर थानान्तर्गत सीएसपी लूट कांड का महज 36 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन किया गया है। लूटी गयी नगद पैसा और सीएसपी संचालक का आधार कार्ड और फोटो बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों में ढोरलाही कैथल गांव निवासी मनिष कुमार,छपरा अभिमान निवासी रोहित कुमार और मकेर थाना के फुलवरिया गांव के प्रिंस कुमार शामिल हैं। इनके पास से दो मोटरसाईकिल, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और धारदार चाकू बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंतर्गत सुल्तानगंज नहर पुलिया के पास पांच छह अपराधी कट्टा गोली मोटरसाइकिल के साथ एकत्र होकर अमनौर बाजार में किसी सोने चांदी की बड़े दुकान में डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहे है।सूचना पर त्वतरित करवाई करते हुए अपराधियो को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि मनिष कुमार और रोहित कुमार ने षडयंत्र के तहत बाहर से हथियार बंद अपराधकर्मियों को बुलाकर अपने ही गांव-पड़ोस के सीएसपी में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।इन अभ्युक्तो के स्वीकारोक्ति बयान पर अभ्युक्तो के घर से सीएसपी लूट कांड संख्या 238/25 के वादी का एक आधार कार्ड फोटो लूट कांड में हिस्से में मिले राशि बरामद किया गया है।


गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरूद्ध अमनौर थाना में कांड संख्या 239/25 दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
अपराधियो के पास से पुलिस ने देशी कट्टा – 1 जिन्दा कारतूस – 2 धारदार चाकू – 1 मोटरसाईकिल – 2 लूट का पैसा – 12,000 रुपये,सीएसपी संचालक का आधार कार्ड – 1,सीएसपी संचालक का फोटो – 2 बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियो के बिरुद्ध मकेर थाना में आर्म्स एक्ट के साथ लूट चोरी के तीन कांड का पहले से अभ्युक्त है।इस टीम में मुख्य रूप से
पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर,पु०अ०नि० मो० अख्तर खॉ, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार,चौ०-5/1 रोहित कुमार सिंह,चौ०-3/8 अरूण कुमार राय शामिल है।

यह भी पढ़े

औरंगाबाद में लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल, कई मामलों में था वांछित

विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सुपौल पुलिस ने 70 किलो से अधिक गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

गयाजी में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:लूट की रच रहे थे साजिश

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!