वाराणसी में गजब खेल ! विधायक के लिए जनता से बड़ी बन गई पिंडरा एसडीएम
@ पिंडरा बार के समर्थन में उतरा राजातालाब बार एसोसिएशन, हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पिंडरा तहसील की एसडीएम प्रतिभा मिश्रा तथा न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह के ऊपर अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाकर उन लोगों को हटाने की मांग को लेकर लगभग 15 दिनों से न्यायिक कार्य से बिरत है। इसके बावजूद भी सत्ता पक्ष के एक विधायक के दबाव में आकर जिले के आला अफसर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अधिकारियों पर कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। भ्रष्टाचार से घिरे उपरोक्त अधिकारियों पर कार्रवाई न होने की वजह से अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। पिंडरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह आगामी 3 जून को पिंडरा तहसील प्रांगण में होने वाले अधिवक्ताओं के महापंचायत को सफल बनाने के लिए जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं का समर्थन मांग रहे हैं। पिंडरा बार एसोसिएशन के सहयोग में राजातालाब तहसील के अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन देते हुए न्यायिक कार्य से बिरत रहने का निर्णय लिया है। राजातालाब तहसील बार के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बार भवन के सभागार में कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता छेदीलाल यादव के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया कि राजातालाब तहसील के अधिवक्ता बार एसोसिएशन पिंडरा के आंदोलन का समर्थन करेंगे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक एसडीम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा व एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती। पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जब तक डीएम तहसील आकर वकीलों की समस्या नही सुनते और अधिकारियों का स्थानांतरण नही करते तब तक वकील कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। उन्होंने दोनो अधिकारियों पर मनमाने ढंग से काम करने व निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर फैसले न देकर मनमाने ढंग से निर्णय दिया जा रहा है। बार ने इन दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं तहसील के अधिकारी व कर्मचारी इतने बेलगाम हो गए हैं कि फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार करना उनकी आदत बन गई है।
अधिवक्ताओं का आरोप यह भी है कि सत्ता पक्ष के एक विधायक के लिए जनता कुछ भी नहीं है बल्कि उनके लिए तो एसडीएम जरूरी है। खैर विधायक के ऊपर यह सवाल खड़ा होना भी लाजमी है,क्योंकि पूरे जिले में इन दोनों एसडीएम के खिलाफ जन आंदोलन का रूप पकड़ चुका है फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। राजातालाब तहसील बार के महामंत्री अमृत कुमार सिंह ने बताया कि बार एसोसिएशन पिंडरा की ओर से एसडीएम पिंडरा व एसडीएम न्यायिक के खिलाफ आंदोलन में समर्थन मांगा गया था जिनका हम लोगों ने पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहा। आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।