विश्वविद्यालय के उत्थान में शिक्षकों व कर्मचारियों की अहम भूमिका : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

विश्वविद्यालय के उत्थान में शिक्षकों व कर्मचारियों की अहम भूमिका : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एक शिक्षक व छह गैर-शिक्षक कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विश्वविद्यालय के उत्थान में शिक्षकों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक व कर्मचारी शिक्षण संस्थान का मजबूत आधार होते हैं जो संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों व कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा तथा भविष्य में भी सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव सांझा किए। सभी ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया व इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।

सेवानिवृत्त होने वालों में विधि विभाग के प्रो. दलीप कुमार, कंडक्ट ब्रांच से अधीक्षक विनोद कुमार व अधीक्षक बलबीर सिंह, दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के प्रूफ रीडर हरीश गौड, परीक्षा शाखा-3 से सहायक शशि बाला व सहायक कृष्ण गोपाल तथा खेल विभाग से ड्राइवर संजीव कपूर शामिल हैं।

इस मौके पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, प्रो. प्रीति जैन, प्रो. दिनेश सिंह राणा, प्रो. मंजुला चौधरी, कुटा प्रधान प्रो. दीपक राय बब्बर, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, अजमेर सिंह, कुंटिया महासचिव रविंद्र तोमर, मुनीष खुराना, विकास सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारजन मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!