बड़कागांव में एंबुलेंस ने दो बच्चों को रौंदा‚ गंभीर रूप से घायल

बड़कागांव में एंबुलेंस ने दो बच्चों को रौंदा‚ गंभीर रूप से घायल

 

श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)

तरवारा-सिवान मुख्य मार्ग पर बड़कागांव के समीप पटना से आ रही एक एंबुलेंस ने दो बच्चों को रौंद डाला, जिससे बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। जब ग्रामीणों यह देख एंबुलेंस को पीछा करना शुरू किया तो एंबुलेंस चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। परिजनों के द्वारा बच्चों को सिवान सदर अस्पताल लाया गया। यहाँ समाजसेवी श्रीनिवास यादव के देखरेख में इलाज कराया जा रहा था। इस संबंध में श्री यादव ने बताया कि बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे, उसी समय पटना से आ रही एंबुलेंस साइड लेने के क्रम में बच्चों को रौंद दिया। घायल बच्चों का नाम मधु तथा बिट्टू कुमार है। इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस चालक का पता लगा रही हैं। समाजसेवी ने जिला परिवहन पदाधिकारी से वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जांच करने की मांग किया है। उनका कहना है कि कम उम्र के ड्राइवर भी वाहन लेकर तेज गति में चला रहे हैं। उनको कहां कितने गति में चलाना है, जानकारी नहीं है। कुछ ऐसे भी ड्राइवर हैं, जिनका उम्र कम है और लाइसेंस जारी हो गया है, यह जांच का विषय है।

यह भी पढ़े

सीवान सदर प्रखंड के खालिसपुर गांव में श्री शिव दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा आत्मक महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

पानी के कटाव से ग्रामीण सड़क नदी में हो रही विलिन‚ ग्रामीणों का आवागमन बाधित होने से किया प्रदर्शन

भेल्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के वार्ड चार में नलजल योजना धरातल पर नहीं पहुंची

Leave a Reply

error: Content is protected !!