हिंदू नेता की हत्या के बाद एक्शन में अमेरिका,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बांग्लादेश में लगातार हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस बीच अमेरिका में अपने नागरिकों को लेकर एक नई ट्रैवेल एडवाइजरी जारी है। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत देश में नागरिक अशांति, अपराध और आतंकवाद के कारण बांग्लादेश की यात्रा पर पुनर्विचार करना चाहिए।
अमेरिका ने बांग्लादेश में आतंकी हमलों और अन्य गतिविधियों का खतरा जताते हुए ये नई एडवाइजरी जारी की है। ये एडवाइजरी ऐसे समय पर जारी की गई है, जब बांग्लादेश में एक हिंदू नेता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।
बांग्लादेश की यात्रा ना करने की सलाह
अमेरिका द्वारा जारी नए ट्रैवेल एडवाइजरी के अनुसार अपने नागरिकों से सांप्रदायिक हिंसा, अपराध, आतंकवाद, अपहरण और अन्य सुरक्षा जोखिमों के कारण खगराचारी, रंगमती और बंदरबन हिल ट्रैक्ट्स जिलों की यात्रा न करने का आग्रह किया गया है।
नए आदेश में कहा गया कि अलगाववादी संगठन और राजनीतिक हिंसा भी इस क्षेत्र में आने वाले आगंतुकों के लिए अतिरिक्त खतरे पैदा करते हैं और IED विस्फोट और सक्रिय गोलीबारी की घटनाएं भी हुई हैं। यदि आप इन क्षेत्रों की यात्रा करने की योजना बनाते हैं, तो बांग्लादेश सरकार के गृह मंत्रालय के सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय से पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होती है। जोखिमों के कारण, बांग्लादेश में काम करने वाले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को इस क्षेत्र की यात्रा करने से प्रतिबंधित किया गया है।
अमेरिका द्वारा जारी नए आदेश में कहा गया कि बांग्लादेश में काम करने वाले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को ढाका से बाहर यात्रा करने के लिए विशेष प्राधिकरण प्राप्त करना होगा। अमेरिकी नागरिकों से प्रदर्शनों और राजनीतिक सभाओं से बचने का आग्रह करते हुए, परामर्श में जोर दिया गया है कि शांतिपूर्ण होने के इरादे से किए गए प्रदर्शन टकराव में बदल सकते हैं और जल्दी ही हिंसा में बदल सकते हैं। अमेरिकी नागरिकों को इस प्रकार के प्रदर्शन से दूरी बना कर रखने का आग्रह किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न के अनुसार है. पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी दंड से बचकर घूम रहे हैं. भारत इस घटना की कड़ी निंदा करता है. हम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना किसी बहाने या भेदभाव के हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे.
उधर, इस घटना के बाद अमेरिका ने बांग्लादेश जाने वाले अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है. इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में अशांति, अपराध और आतंकवाद का जोखिम काफी बढ़ गया है. अमेरिका नागरिक चटगांव हिल ट्रैक्ट्स क्षेत्र की यात्रा न करें. इस क्षेत्र के लिए अमेरिका ने लेवल 4 की यात्रा सलाह जारी की है. बांग्लादेश के इन इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा, अपराध, आतंकवाद, अपहरण और अन्य सुरक्षा जोखिमों की आशंका है.
चटगांव हिल न जाएं अमेरिकी
चटगांव हिल ट्रैक्ट्स में खागराचारी, रंगमती और बांदरबन जिले शामिल हैं, जहां हाल के वर्षों में हिंसा और अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, इस क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव, आतंकी गतिविधियां, और अपहरण की घटनाएं देखी गई हैं. कुछ अपहरण परिवारिक विवादों से जुड़े थे, तो कुछ में धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया. इसके अलावा, अलगाववादी संगठनों और राजनीतिक हिंसा ने भी इस क्षेत्र को खतरनाक बना दिया है. यहां यात्रा करने के लिए बांग्लादेश सरकार के गृह मंत्रालय से पहले अनुमति लेना जरूरी है.
- यह भी पढ़े…………..
- बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू नेता का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई
- कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ प्रारंभ