भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, पटाखों और डीजे पर बैन

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, पटाखों और डीजे पर बैन

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक ने पत्र जारी करते हुए बिहार के सभी एसएसपी और एसपी ने निर्देश जारी किया है। निर्देश के तहत वैवाहिक तथा अन्य आयोजनों में संगीत मद्धिम आवाज में बजाए जाने तथा पटाखा पर रोक लगाये जाने की अपील की गई है।

पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर राज्य के पहलगाम में घटित आतंकी घटना के उपरांत भारत पाकिस्तान सीमा पर सामरिक स्थिति उत्पन्न है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में भारत पाकिस्तान तनाव के दृष्टिकोण से समस्त व्यवस्था को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। अभी राज्य में लग्न के कारण वैवाहिक समारोहों का आयोजन किया जा रहा है।

वैवाहिक समारोहों में देर रात तक उच्च आवाज में संगीत बजाया जा रहा है। नियमानुसार रात्रि 10:00 बजे के बाद ऊँची आवाज में संगीत बजाना निषिद्ध है। वैवाहिक समारोहों तथा अन्य आयोजनों में लोग उल्लास में पटाखे भी छोड़ते हैं।देश में उत्पन्न स्थिति के दृष्टिकोण से राष्ट्रहित में तथा राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु वर्तमान में रात्रि में तेज आवाज में संगीत बजाना तथा पटाखों को छोड़ना प्रतिकूल है तथा इसका लाभ  असामाजिक तथा देश विरोधी तत्वों के द्वारा लिया जा सकता है।

 

इसलिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि रात्रि में 10:00 बजे के बाद संगीत बजाने पर नियमानुकूल प्रतिबंध लगाया जाय तथा आम जनता से अपील की जाय कि सामान्य परिस्थिति में भी राष्ट्रहित में मद्धिम आवाज में संगीत बजायें। पटाखों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाय। प्रेस मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जाय तथा आमजनों से राष्ट्रहित में तथा सुरक्षा हेतु सहयोग करने की अपील की जाय। इसे अति आवश्यक समझा जाय।

यह भी पढ़े

RSC स्कूल के संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

प्रत्येक वर्ष11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है

भारत पूरे विश्व में अलग एवं विशेष राष्ट्र है, शिक्षा भी वेदों से मिलती है : आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!