सोनपुर मेला में रंग–रौनक के बीच जिम्मेदारी की बात, लगी परिवार नियोजन की पाठशाला

सोनपुर मेला में रंग–रौनक के बीच जिम्मेदारी की बात, लगी परिवार नियोजन की पाठशाला
• मेले की रौनक के बीच जननी टीम दे रही सुरक्षित और वैज्ञानिक परिवार नियोजन की जानकारी
• स्थायी–अस्थायी दोनों विधियों पर सरल भाषा में मिल रही सलाह
• दंपतियों को दे रही सही विकल्प की राह
• नसबंदी से लेकर अंतराल विधि तक—हर सवाल का ऑन-स्पॉट समाधान

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला जहां एक ओर रौनक, व्यापार और मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर यही मेला लोगों में परिवार नियोजन की समझ और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी मंच भी बन गया है। मोबियस फाउंडेशन की आकार परियोजना के तहत जननी संस्था द्वारा मेला परिसर में विशेष शिविर लगाया गया है, जहाँ आने वाले परिवारों को स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार की परिवार नियोजन विधियों के बारे में सरल और उपयोगी जानकारी दी जा रही है।

मनोरंजन के बीच परिवार नियोजन की बात
जननी टीम के समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे परिवार के लाभों की जानकारी देना, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने के तरीकों पर जागरूकता फैलाना, जिनका परिवार पूरा हो चुका है, उन्हें स्थायी विधियों (पुरुष/महिला नसबंदी) के बारे में जानकारी व मार्गदर्शन देना और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अस्थायी सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में परिवार और युवा पहुंचते हैं, जहां मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों जैसे परिवार नियोजन पर जागरूक करना बेहद प्रभावी होता है।

मोबाइल वैन से समुदाय तक सीधी पहुंच
परियोजना सारण जिले के 06 ब्लॉकों—रिविलगंज, नगरा, लहलादपुर, पानापुर, छपरा सदर ग्रामीण, दिघवारा में सक्रिय रूप से सेवाएं दे रही है। 14 ब्लॉकों में जागरूकता अभियान लगातार चल रहा है, जहाँ टीम गांव स्तर पर जाकर समुदाय को शिक्षित कर रही है। मोबाइल वाहन प्रतिदिन गांव-गांव घूमकर महिलाओं और पुरुषों को परिवार नियोजन, अंतराल विधि, स्थायी विधि और स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में सलाह दे रहा है। अभियान का लक्ष्य अधिक से अधिक इच्छुक महिलाओं और पुरुषों को परिवार नियोजन की उपयुक्त सेवा उपलब्ध कराना है।

समुदाय से संवाद, भरोसा और स्वास्थ्य सुरक्षा
परिवार नियोजन सलाहकार अर्पणा कपूर सहित जननी टीम के विशेषज्ञ मेले में आने वाली महिलाओं, दंपतियों और युवाओं से संवाद कर रहे हैं। टीम का प्रयास है कि गलतफहमियों (मिथ) को दूर किया जाए, विश्वसनीय और वैज्ञानिक जानकारी दी जाए, महिलाओं को सुरक्षित विकल्प चुनने में मदद मिले और पुरुषों को भी परिवार नियोजन में जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाए। टीम विभिन्न ब्लॉकों में विशेष कैम्प आयोजित कर तुरंत सेवाएं उपलब्ध करा रही है, जिससे स्वीकार्यता तेजी से बढ़ी है।

समुदाय की भागीदारी बढ़ी
सोनपुर मेले में आए कई परिवारों ने बताया कि मनोरंजन के बीच इस तरह की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलना बेहद उपयोगी और सकारात्मक पहल है।
लोगों ने कहा कि पहले वे परिवार नियोजन के तरीकों को लेकर संकोच या भ्रम में थे, लेकिन जननी के काउंसलरों ने सरल भाषा में सभी विधियों की सही जानकारी देकर भरोसा बढ़ाया।

सोनपुर मेला इस बार सिर्फ रौनक का ही नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य जागरूकता का भी केंद्र बन गया है। मोबियस फाउंडेशन और जननी संस्था द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान समुदाय को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।चमक-दमक के बीच जब समाज को परिवार नियोजन जैसी गंभीर जिम्मेदारी पर सही जानकारी मिले, तो यह मेला वाकई “मनोरंजन और सुधार” दोनों का संगम साबित होता है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के संदीप ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया

21 नवम्बर 📜📞  विश्व हैलो दिवस (World Hello Day) 📞

21 नवम्बर 📜 📺 विश्व दूरदर्शन/टेलीविजन दिवस (World Television Day) पर विशेष

 खींच दी है एक बड़ी लाइन, जिसे छोटा करना आसान नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!