अमनौर की खबरें ः   दो अक्टूबर को महा टीकाकरण अभियान में 65 केंद्रों पर 12 हजार लगेगी टीका

अमनौर की खबरें ः   दो अक्टूबर को महा टीकाकरण अभियान में 65 केंद्रों पर 12 हजार लगेगी टीका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बीडीओ ने बुलाई सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

दो अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती पर प्रखण्ड में कोविंड 19 का महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।इसके लिए गुरुवार को  प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर के सभागार में बीएलटीएफ की एक बैठक बुलाई गई।बैठक में शिक्षा पदाधिकारी सीडीपीओ,से लेकर स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए,जिसमे महा टीकाकरण अभियान पर चर्चा हुई।प्रखण्ड में लगभग 65 टीकाकरण केंद्र बनाया जाना है।इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की कमी दिखी।कर्मी के कमी होने पर जिला से अतिरिक्त एएनएम के लिए मांग करने की बात कही गई।बेरिफायर के तौर पर शिक्षक व जीविका के लोगो को इसमें लगाने की बात कही गई।इस महाअभियान में लगभग 12 हजार लोगों को टिका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।बीडीओ ने कहा कि

अभियान के सफलता के लिए हर लोगो का सहयोग आपेक्षित है।भारी मात्रा में केंद्र बनाकर महा अभियान चलाकर लोगो को टिका लगेगा।इस मौके पर चिकित्सक पदाधिकारी सरोज कुमारी सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान, शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह,सीडीपीओ वर्तिका सुमन,डॉ निशांत कुमार, डॉ तारकेश्वर सिंह,अमित कुमार,लेखापाल पुष्पेंद्र कुमार पयूश,भोला भगत आदि उपस्थित थे।
कैम्प लगाकर निःशुल्क गैस सिलेंडर बितरण हुआ।

 

कैम्प लगाकर निःशुल्क गैस सिलेंडर बितरण

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के पुरैना पंचायत भवन परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहद गुरुवार को माता शारदा एच पी गैस एजेंसी के तत्वधन में कैम्प लगाकर निःशुल्क गैस सिलेंडर बितरण किया गया।इस दौरान पंचायत के सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी उज्जवला योजना के तहद पंचायत के सभी आर्थिक रूप से कमजोर ग्रहणीयों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया था।मुखीया प्रतिनिधि राज कुमार सिंह ने अपने हाथों गैस सिलेंडर बितरण किया इन्होंने कहा कि पंचायत के जीतने भी बीपीएल धारी गरीब असहाय गृहणियों थी गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कराया गया था,लगभग दो सौ पच्चास आवेदन जमा था।कैम्प के माध्यम से लगभग 60 महिलाए के बीच निःशुल्क नया कनेक्शन दिया गया।मीना देवी मदीना खातून, परमानन्द छपरा,कुंती देवी गंगा पुर,ब्यूटी देवी पहाड़पुर,देवंती देवी ज्ञानती देवी, सहादी मिश्रा टोला,कलावती देवी अमनौर कल्याण,बेबी देवी नरसिंह भान पुर,गांव के महिलाओं ने गैस सिलेंडर निःशुल्क पाकर काफी खुश थी,सभी ने मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार सिंह को आभार ब्यक्त किया ,कहा अब घर मे धुंआ में रहकर खाना नही बनानी पड़ेगी। इस मौके पर मुख्यरूप से, सूर्यभूषन सिंह,कृष्णा सिंह,सोनू सिंह,

सुमित सिंह,सत्येंद्र सिंह,गोलू सिंह,मून बच्चा सिंह समेत सैकड़ो लाभुक उपस्थित थे।
पुलिस को देख बकरी चोर टाटा सूमो गाड़ी को नहर में घुसाया।रात्रि का फैदा उठाकर अन्य भाग चले जबकि चालक पुलिस के हाथों जा लगे।

 

टाटा सूमो से बकरी चुराने आया चोर पुलिस को देख गाड़ी नहर में घुसाया

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

टाटा सूमो से बकरी चुराने आया चोर पुलिस को देख गाड़ी नहर में घुसाया।चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि फुलवरिया से तरैया जाने वाली नहर पथ के बीच धोबाही के पास अमनौर पुलिस गश्ती कर रही थी,फुलवारी के तरफ से आ रही टाटा सूमो विकटा गाड़ी पुलिस को देख तरैया की तरफ भागने लगा।पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया,चालक पुलिस को देख अपना संतुलन खो बैठा,तथा गाड़ी को नहर में छुसा दिया।पुलिस मौके पर पहुँचती की उसपर सवार चोर अंधेरा का फैदा उठाते हुए फरार हो गए।जबकि एक चालक गाड़ी में फंसा रहा।पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना लाया।गिरफ्तार चालक पटना सचिवालय थाना क्षेत्र के चितकोर पुल के नीचे हरिंग रोड निवासी राम चन्द्र प्रसाद के पुत्र बबलू यादव बताए जाते है।पुलिस के पूछ ताछ में बताया कि हमलोग बकरी व खसी चुराने आये थे।गाड़ी भी चोरी का बताया।पुलिस ने चालक के बयान पर वाहन मालिक टेनी नट,राजा नट,जितेंद्र नट,समेत पांच लोगों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चालक को छपरा जेल भेज दिया।
दो पक्षो में हुई मारपीट प्राथमिकी दर्ज

 

आपसी विवाद को लेकर  दो पक्षों में  जमकर  मारपीट हुई

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर  थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में आपसी विवाद को लेकर  दो पक्षों में  लाठी , डंडे व रड से जमकर  मारपीट हुई  । इस घटना में दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है ।जहां एक पक्ष के घायल अमरेन्द्र कुमार सिंह स्थानीय स्व0 लालबाबू सिंह का पुत्र बताया गया है। वही दूसरे पक्ष के घायल मुन्ना कुमार स्थानीय महेश सिंह का पुत्र बताया गया है ।घायल सभी ब्यक्तियों का इलाज पीएचसी में किया गया ।  इस मामले में दोनों पक्ष ने एक -दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है ।जहां एक पक्ष के घायल मुन्ना कुमार के भाई  रंधीर कुमार के दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही  अमरेन्द्र कुमार सिंह व प्रमोद कुमार दो अज्ञात को आरोपित करते हुए बताया है कि मेरा भाई मुन्ना   अमनौर बाजार से घर वापस लौट रहा था ।तभी एचपी गैस एजेन्सी के समीप गांव के ही कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया ।गांव के ही प्रमोद सिंह व अमरेन्द्र सिंह पर मारपीट करने  करने का आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष के घायल अमरेन्द्र सिंह के दर्ज प्राथमिकी में रंधीर  कुमार सिंह व मूनचून सिंह  सहित पांच लोगों पर मारपीट  का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा दोनों पक्षों के तरफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

 

यह भी पढ़े

उप मुख्यमंत्री के साले, बहू और रिश्तेदारों को मिला 53 करोड़ का ठेका

काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ कुलपति तिवारी ने चेतावनी दी, कहा कि नहीं लौटा मंदिर का पुराना स्वरुप तो आत्महत्या करेंगे

वाराणसी में ए सतीश गणेश ने किया पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

समय व गुणवत्ता के साथ पूरा नहीं हुआ कार्य तो ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टेड, उनके उपर दर्ज होगी एफ आई आर – जिलाधिकारी श्रीनारद मीडिया /

Leave a Reply

error: Content is protected !!