अमनौर पुलिस ने पांच घण्टे के अंदर डकैती की घटना का किया उदभेदन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना अंतर्गत महज पांच घण्टे के अंदर डकैती की घटना का सफल उदभेदन गिरोह के तीन सदस्य अबैध अथियार के साथ गिरफ्तार।तीन अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास कुछ अपराध कर्मी अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए है एवम लूट की योजना बना रहे है।
सूचना मिलते ही पुलिस त्वतरित करवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर छापेमारी किया।इस क्रम में लूट की योजना बना रहे तीन अपराध कर्मियों को धर दबोचा।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस दो लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभ्युक्त अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पुरैना गांव के रविकांत कुमार उर्फ रवि उम्र 19 वर्ष पिता केशव सिंह दूसरा विशाल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता शंकर सिंह वही सहादी गांव के संचित कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष पिता संजय कुमार सिंह बताया जाता है।पुलिस तीनो के बिरुद्ध कांड संख्या 123/25 धारा310(4)310(5)310(6)भा. न्या. सं. एवं 25(1-बी)ए/26/35आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
पुलिस गिरफ्तार अभ्युक्तो से पूछ ताछ के क्रम में इनके द्वारा अपने एवम अपने तीन साथियों की पूर्ण सँगलिप्तता स्वीकार किया गया है।सभी साथ मिलकर शाम में लूट कि योजना बनाते है।एवम रात में राहगीरों से लूट पाट करते है।
पुलिस ने बताया कि इस कांड में सँगलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दविश जारी है।छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार पु.अ. नि. मो अख्तर खा, आयुष कुमार रेशम लाल सिंह सिपाही रवि राज रंजन बिकाश कुमार चौकीदार अरुण राय समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े
रिविलगंज में 25 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का हुआ वितरण, सेल्फ केयर की दी गयी जानकारी
सरकार की नीति नफरत की है इसलिए ऐसा हुआ है- मौलाना अरशद मदनी
सीवान में कांडो में फरार चल रहा 25 हजार रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बिहार के सहरसा में इंजन की चपेट में आए 2 रेलकर्मी, 1 का हाथ कटकर अलग
बेतिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, दो यूपी के शूटर शामिल