अपराध नियंत्रण को कार्ययोजना बनाई जाएगी -जिला पदाधिकारी, सिवान

अपराध नियंत्रण को कार्ययोजना बनाई जाएगी -जिला पदाधिकारी, सिवान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी सिवान एवं पुलिस अधीक्षक,सिवान की संयुक्त अध्यक्षता में जिला में अपराध नियंत्रण के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय अवस्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
*जिला पदाधिकारी ने बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है* ।
उन्होंने बताया कि जिलों में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार गंभीर है। अपराधी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
इसी के आलोक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर प्रभावी एक्शन प्लान तैयार करेंगे।
पुलिस अधीक्षक, सिवान ने वाहन जांच अभियान नियमित रूप से करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।
इसी तत्वाधान में जिला के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट स्थापित किया जाएगा।
भीड़ वाले इलाकों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान वाले ए एन पी आर- (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया।
बेहतर यातायात प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि- व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला के प्रमुख सड़कों पर नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जाए ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सिवान एवं महाराजगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय ,सिवान, महाराजगंज, विशेष कार्य पदाधिकारी सिवान,जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

राज्य स्तरीय वाडो कराटे चैंपियनशिप में जीरादेई की सिमरन ने जीता स्वर्ण

बिहार सरकार दलित,महा दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा सबके लिए काम कर रही है – राहुल तिवारी

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

समारोह आयोजित कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई व नये एचएम का किया गया स्वागत

अमनौर के धरहरा खुर्द गांव में चापा कल सूखने से मंची हाहाकार, नल जल का पानी भी बंद 

पत्नी से अनुचित बातचीत पर दोस्त की हत्या:नवादा में आरोपी ने चाकू से किया वार, 10 घंटे में पुलिस ने दबोचा

वैशाली के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल बदमाश गिरफ्तार

आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग

क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?

पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात

जगदीप धनखड़ दो महाभियोग नोटिस स्वीकार करने वाले थे? जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!