तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सुबह-सुबह ट्रक ने छीन ली ज़िंदगी, सड़क जाम कर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
घर के सामने खड़े थे अजीज अंसारी, मौत बनकर आया ट्रक
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत एकमा बाजार के गंजपर गांव में रविवार की सुबह लगभग एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गयी। जहां घर के बाहर खड़े लगभग 66 वर्षीय अजीज अंसारी को एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान गंजपर गांव निवासी स्व. हफीज अंसारी के पुत्र अजीज अंसारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजीज अंसारी अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़े थे, तभी मांझी की ओर से एकमा की ओर आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंदते हुए सड़क किनारे बिजली के एक खंभे, भवन निर्माण सामग्री (ईंटों), भुसा की खोंप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक बालू के ढेर में घुस गया, जिसमें अजीज अंसारी भी दब गए।
घटना की सूचना पर पहुंची एकमा पुलिस ने जेसीबी वाहन मंगवाकर बालू के ढेर से शव व ट्रक को बाहर निकलवाया। लेकिन तब तक अजीज अंसारी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया और आक्रोशित होकर मांझी-बरौली स्टेट हाइवे-96 को जाम कर दिया।
ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन व सड़क दुर्घटना राहत कोष से मुआवजा मिले और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचें। घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार, राजस्व कर्मी विक्की कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजने के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। हादसे के बाद ट्रक अभी भी सड़क किनारे घटनास्थल पर ही खड़ा है।
मृतक अजीज अंसारी छह भाईयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। सभी विवाहित हैं। बड़ा बेटा अरमान अंसारी सऊदी अरब में कार्यरत है, जबकि छोटा बेटा सलमान अंसारी हाल ही में विदेश से लौटकर घर पर ही रह रहा है। दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव के दोपहर बाद घर पर पहुंचने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है गया। शाम तक मृतक के शव को जनाजे की नमाज के बाद नजदीकी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
यह भी पढ़े
दाउदपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहीद छठू, फागू व कामता गिरि के सम्मान में राजकीय समारोह की मांग
सीवान की खबरें : हसनपुरा में क्रिकेट ट्रॉफी सीजन वन का फाइनल मैच का आयोजन
दरियापुर में गोलीबारी की घटनास्थल का एसएसपी सारण ने किया गया निरीक्षण
मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला
वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने बनाया “हरित परमाणु बम”
पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी
पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली