आंध्र प्रदेश के छात्रों ने सूर्य नमस्कार कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
20,000 आदिवासी छात्रों ने 108 बार सूर्य नमस्कार किए
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
‘एक नया विश्व रिकॉर्ड है’
एएनआई से बात करते हुए एलिस रेनॉड ने कहा, ‘मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की प्रबंधक हूं, और मैं आज रात 20,000 छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार किए जाने के प्रदर्शन को देखने के लिए यहां आई थी। यह एक नया विश्व रिकॉर्ड है जो आज रात स्थापित हुआ है। मैं उन्हें बधाई देना चाहती हूं।’
पांच महीनों से कर रहे थे तैयारी
प्रतिभागी, मुख्य रूप से जिले के पांच मंडलों के छात्र, पिछले पांच महीनों से इस दिन की तैयारी कर रहे थे रोजाना सुबह 4 बजे उठकर योग का अभ्यास करते थे। सभी प्रतिभागियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निरंतर निगरानी सहित सामूहिक प्रयास की बड़ी सफलता के रूप में सराहना की गई।
‘योग से मिला फायदा’
बता दें, मुख्य आयोजक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक पतंजलि श्रीनिवास ने शंख बजाकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया, जिससे समारोह में एक औपचारिकता जुड़ गई।
- यह भी पढ़े……………..
- बाइक छीन ली फिर सीने में उतार दी गोली, बिहार में अब कंपाउंडर का मर्डर
- अवैध हथियार व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
- देर रात घर में घुसकर सो रही महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार