पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में निकला आक्रोश मार्च
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए लोगों की आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दिए जाने के विरोध में सोमवार को अमनौर के दर्जनों युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला।जिसका नेतृत्व कमलजीत कुमार मण्डल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने किया।
सभी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। आतंकवादी और उनके संगठन पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया।अपनी जान गवाने वाले सैलानियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।आक्रोश मार्च हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान से होकर अमनौर बाजार का भर्मण किया।हाथों में श्लोगन लिखे तख्ती लिए जागो हिन्दू जागो,जात पात की करो बिदाई हम सब हिन्दू भाई भाई,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे।सभी अमनौर चौक के पास कैंडल जलाकर मृतक पर्यटकों को श्रधांजलि अर्पित किया।
मालूम है कि जम्मू कश्मीर पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करते हुए 28 लोगों की जान ले ली थी. जबकि कुछ पर्यटक घायल हुए.इससे पूरा देश आक्रोशित है।इस दौरान मुख्यरूप से धीरज कुमार गोलू विशाल राहुल सर्वजित कुमार, मनन सिंह अरुण महतो अनिल पटवा जगजीत कुमार राजेश सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
भव्य कलशयात्रा के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारंभ
सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा
भारत ने पाकिस्तान के 16 यू-ट्यूब चैनल बैन किए
सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी
आतंकी कई घंटे पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे- एनआईए
विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज