जिउतिया पुल के निर्माण नहीं होने से गुस्साये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जिउतिया पुल के निर्माण नहीं होने से गुस्साये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* 15 वर्षों से अर्धनिर्मित पड़ा हुआ है पुल,बरसात में आवागमन हो जाता है पूर्णतः ठप

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बड़सरा व चैन छपरा सहित दर्जनों गावों को जोड़ने वाला जिउतिया का पुल अर्द्ध निर्मित रह जाने के कारण इस क्षेत्र के लोगों काफी नाराजगी है। नये पुल का निर्माण नहीं होने से बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया पश्चिम टोला के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुल बनाने की मांग दुहरायी। दरअसल बरसात की शुरुआत होने वाली है और इसी मार्ग बड़हरिया पश्चिम टोला के किसानों को धान की रोपनी के लिए इसी मार्ग से आना जाना होता है। लेकिन पुल नहीं होने मार्ग बाधित है।

पुल नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी की। बताया जाता है कि यह पुल बड़सरा और चैन छपरा दो गावों के बीच स्थित यह जिउतिया का पुल वर्ष 2008 में बनना शुरू हुआ था।पुल का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था। लेकिन इसी बीच बड़हरिया पुरानी बाजार के शिवनाथ शर्मा ने पुल का निर्माण उनकी निजी जमीन का कुछ हिस्सा पकड़कर करने का आरोप लगा दिया और फिर

हुए न्यायालय की शरण में चले गये। बताया जाता है कि पुल के निर्माण के दौरान गलत पैमाइश के चलते सरकारी जमीन छूट गयी थी और किसी निजी जमीन में पुल का निर्माण कार्य होने लगा था।जिससे नाराज जमीन मालिक बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी शिवनाथ शर्मा ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद पुल का निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया।

आज भी यह पुल अर्द्ध निर्मित लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। उससे होकर आवागमन भी नहीं हो पाता है। पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में हरदियां, चैन छपरा, बड़सरा, मीर सुराहियां, छक्का टोला, माधोपुर,चैनछपरा सहित दर्जनों गांव से सम्पर्क पूर्णतः टूट जाता है। और मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। बरसात में तो सड़क पूर्णत: बन्द हो जाती है। इधर ग्रामीण इस पुल का निर्माण कार्य की मांग करते रहे हैं। इस मौके पर जलेश्वर चौधरी, रघुनी यादव, सुदामा यादव, दिनेश यादव, सुग्रीव यादव, जवाहिर महतो, स्वामीनाथ साह, नागेंद्र यादव,श्याम कुमार, शम्भू साह, अफसर मिया,अनिल साह, शंकर सोनी, रमेश महतो आदि मौजूद थे।

*पुल के निर्माण होने से बड़हरिया को मिल जायेगी जाम की समस्या से निजात

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिउतिया पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है तो बड़हरिया में आये दिन लगने वाली जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।मीरगंज से आने वाली गाड़ी इस पुल से होकर चैन छपरा होकर करबाला बाजार निकलकर सीवान के सड़क में चली जायेगी, तो सीवान से मीरगंज की तरफ जाने वाली गाड़ी भी इससे होकर निकलने में काफी अधिक सहूलियत होगी। इस पुल से सीवान से आने वाली गाड़ी करबाला से होकर चैन छपरा से छक्का टोला निकलकर मीरगंज या गोपालगंज आसानी से जा सकती है। इस तरह इस पुल के निर्माण हो जाने से मीरगंज, गोपालगंज से सीवान सड़क जुड़ जाएगा। परिणामतः जाम से निजात मिल जाएगी।

 

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग  जाम कर युवाओं ने किया प्रदर्शन

बदलाव का दौर है, बदलाव से समायोजन ही सर्वश्रेष्ठ उपाय हो सकता है!

सीवान में जोरदार विरोध आक्रोशित अभ्यर्थियों ने इंजन में लगाई आग.

क्या है सेना का अग्निपथ?सेना में भर्ती की नई स्कीम.

चित्तरंजन दास को देशबंधु की उपाधि, एक केस ने बदल दी थी दास की जिंदगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!