अमनौर पैक्स में वार्षिक आम सभा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के तत्वाधान में पुरैना गांव में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पैक्स के सदस्य, किसान और प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषि से सम्बंधित महत्वपूर्ण योजना की चर्चा हुई।
इस योजना के तहत, राज्य सरकार किसानों को फसल की हानि होने पर मुआवजा प्रदान करेगी। मुआवजे की राशि 7,500 रुपये प्रति हेक्टेयर से लेकर 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक होगी।मुख्यमंत्री हरि कृषि यंत्र योजना: इस योजना पर भी विशेष चर्चा की गई। इस योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद में सहायता प्रदान करना है, जिससे उनकी उत्पादकता और आय बढ़ सके।
किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें फसल सहायता योजना और मुख्यमंत्री हरि कृषि यंत्र योजना के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना शामिल है।बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र नट शांति देवी मदन प्रसाद सिंह सीता देवी निजामुदीन स्लीमन परवेज प्रह्लाद सिंह पूर्व मुखिया राज कुमार सिंह समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!
हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है