देवरिया हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, अब तक 21 गिरफ्तार

देवरिया हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, अब तक 21 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, इसके साथ ही अब तक इस मामले में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार देवरिया जिले के थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फतेहपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में नामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा निवासी फतेहपुर टोला अभयपुर को रुद्रपुर स्थित मनौली तिराहे के पास से रविवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमान श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मृतक (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) प्रेमचंद यादव के साथ रहता था एवं उनका ड्राइवर था। सीओ ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने दो अक्टूबर को घटनास्थल पर मौजूद रहकर प्रेमचंद यादव की राइफल से सत्यप्रकाश एवं उसके परिवार पर गोली चलाना स्वीकार किया है।

श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त नवनाथ मिश्रा की निशानदेही पर उसके घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी आलाकत्ल राइफल को बरामद करते हुए कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। सीओ ने बताया कि इस मामले में अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

पुलिस के अनुसार रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की दो अक्टूबर को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद यादव के समर्थकों के हमले में दुबे, उकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी थी । इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया था कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में आज सुबह करीब छह बजे जमीन विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले आज (सोमवार) सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (50) की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया था कि यादव के समर्थकों ने दुबे के घर पर हमला कर दिया, जिसमें दुबे सहित पांच लोग मारे गए।

देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमें सुबह लगभग आठ बजे सूचना मिली कि फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में एक वारदात हुई है। सूचना देने वाले ने बताया कि झड़प में एक पक्ष के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाकी छह लोग पुलिस को बेसुध हालत में मिले थे। हमने उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इनमें से पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।” पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे का बेटा अनमोल जख्मी हो गया है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!