बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा

बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद भी लोग अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सीतामढी से सामने आया है जहां महिला थाने के गृहरक्षक योगेन्द्र शाह को रंगेहाथ 15 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। चाय की दुकान पर रिश्वत की रकम ली जा रही थी, तभी निगरानी की टीम ने होमगार्ड के जवान योगेन्द्र शाह को दबोच लिया।

 

दरअसल सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र निवासी स्व. हरिकांत झा के पुत्र पद्मकांत झा ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पटना कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी कि सीतामढ़ी के महिला थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक ममता कुमारी और गृह रक्षक योगेन्द्र शाह के द्वारा इनके और परिवार के अन्य सदस्यों को जमानत दिलाने एवं कांड में मदद करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है,पद्मकांत झा की शिकायत मिलने के बाद इसे सत्यापन कराया गया।

 

सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला। प्रथमदृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद केस के अनुसंधानकर्ता एवं निगरानी अन्वेषण ब्यूरों के पुलिस उपाधीक्षक आसिफ इकबाल मेहदी के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त योगेन्द्र शाह, गृहरक्षक, महिला थाना, जिला- सीतामढ़ी को 15,000/- (पन्द्रह हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए महिला थाना सीतामढ़ी परिसर के आगे चाय दुकान पर से गिरफ्तार किया गया है।

 

अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह 109वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है।

 

जिसमें यह ट्रैप संबंधी 89वां कांड है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 97 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 35,31,500/- (पैतीस लाख इक्कतीस हजार पाँच सौ) रूपये है।

 

यह भी पढ़ें

 

यूपी की सियासत में ओबीसी दांव, भाजपा ने पंकज चौधरी को सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

शैलेन्द्र की पुण्यतिथि पर रिलीज फ़िल्म ‘ दुल्हनिया नाच नचाये ‘ में धूम मचा रहे हैं मनोज भावुक के लिखे गीत

नितिन नबीन भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गये

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन बने भाजपा के राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!