बिहार में एक और घूसखोर अफसर गिरफ्तार, निगरानी ने बेतिया में जिला मत्स्य पदाधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में निगरानी की टीम ने एक और घूसखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पश्चिम चम्पारण जिले में यह कार्रवाई हुई है. जहां जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया. योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा है.
एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ाए जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को एक लाख रुपए रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार, बैरिया प्रखंड के पखनाहा बाजार निवासी मुराद अनवर ने निगरानी विभाग को शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी के एवज में 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन ने की है.
योजना का लाभ देने के लिए मांगे थे पैसे शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने सत्यापन करके जाल बिछाया. जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को 1 लाख रुपए रिश्वत लेते ऑफिस से ही गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत 25 लाख रुपए की योजना चलाई जाती है. जिसमें लाभुक को 10 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है. शिकायतकर्ता मुराद अनवर की मां को इस योजना के तहत सब्सिडी ले देना था. जिसके एवज में अधिकारी ने अनुदान की राशि का दस प्रतिशत मांगा था.
सोमवार को निगरानी की टीम ने मत्स्य पदाधिकारी को गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर गयी.बिहार में निगरानी का खूब चल रहा डंडा बिहार में भ्रष्ट कर्मियों और अफसरों पर निगरानी विभाग का डंडा लगातार चल रहा है. पिछले दिनों नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड में निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर (बीसीएम) आशुतोष कुमार को रंगे हाथों पकड़ा था.
आशुतोष कुमार आशा कार्यकर्ता से बहाली कराने के एवज में 40 हजार रुपए घूस लेते पकड़े गए थे. इससे पहले भी अलग-अलग जिलों से शिकायत मिलने पर निगरानी की टीम कार्रवाई कर रही है और भ्रष्ट कर्मी पकड़े जा रहे हैं.
यह भी पढ़े
सारण पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पटना के बिहटा में 4 घंटे चली मुठभेड़; 36 राउंड फायरिंग, AK-47 के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
जमुई में लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
धनबाद की धरती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान