डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह

डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह
* सिविल सर्जन और डीएमओ ने किया शुभारंभ
* फॉगिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निकाय समन्वय बनाकर करेगा कार्य
* सभी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड डेंगू वार्ड

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

छपरा जिले में डेंगू के रोकथाम और जागरूकता को लेकर पूरे जुलाई माह में एंटी डेंगू माह मनाया जायेगा। सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा।

 

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि घर के फ्रीज, कुलर ,सड़क पर फेंके गए पुराने टायर , नारियल के ढाब से लेकर छत के गमला में डेंगू अधिक पनपने का खतरा है। सड़क पर नारियल का डाब नहीं फेंके जाएं व पुराने टायर भी खुला सड़क पर लोग नहीं रखें। कुलर और गमला का पानी रोज बदलें। फ्रीज का गंदा पानी बॉक्स से बदलने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिले में नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समन्वय स्थापित कर फॉगिंग किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी अमन पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर पंचायत से टैग किया गया। सीएस ने बताया कि वर्ष 2023 में सबसे अधिक 823 केस, 2024 में 213 केस मिला था। अभी तक मात्र 5 केस मिला है। जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।

एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू:

सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

सभी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड वार्ड:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखा गया है । सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में उपलब्ध है । डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, सभी वीबीडीएस, पिरामल के प्रोग्राम लीड चंदन कुमार, पीओसीडी पंकज कुमार, सिफार के डीपीसी गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

इन बातों का रखे ध्यान:
• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े

कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश

कोर्ट ने थाइलैंड के प्रधानमंत्री को गलत टिप्पणी के आचरण करने पर प्रधानंमत्री पद से सस्पेंड किया

बिहार में मुंबई पुलिस की कार्रवाई, फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

गोपालगंज में एनकाउंटर,बदमाश के पैर में लगी गोली

रघुनाथपुर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

सिसवन की खबरें :  मारपीट के मामले के फरार  दो वारं‍टी गिरफ्तार

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी ने किया रथ रवाना

मशरक की खबरें :  डॉक्टर्स डे पर मशरक में विशेष कार्यक्रम आयोजित, चिकित्सक हुए सम्मानित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!