नवादा में बाबा दूधनाथ मंदिर के शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

नवादा में बाबा दूधनाथ मंदिर के शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

डीएम व एसएसपी ने पहुंच कर लिया जायजा, पुलिस कर रही कैंप

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

सारण जिला के  रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित बाबा दूधनाथ मंदिर के शिवलिंग को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गए।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि बुधवार देर रात में आरती करने व भोग लगाने के बाद वे सोने चले गए थे। सुबह साफ-सफाई के दौरान उन्होंने देखा कि शिवलिंग टूटा हुआ है। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन को खबर दी।
यहां उल्लेखनीय है कि पहले से ही मंदिर के दरवाजे में ताला बंद नहीं किया जाता है। साथ ही आसपास में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है।

जानकारी पाकर रसूलपुर थाना पुलिस सहित छपरा सदर एसडीपीओ-2 एकमा राजकुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस घटना को धार्मिक आस्था पर चोट बताते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

उधर वारदात की जानकारी मिलते ही
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण जिलाधिकारी अमन समीर व एसएसपी डॉ. कुमार आशीष, सीओ राहुल शंकर, एकमा बीडीओ डॉ अरुण कुमार, पूर्व विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए। जिलाधिकारी श्री समीर ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और शांति बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा मामले को लेकर शांति का परिचय दिया गया है‌। ग्रामीण इसी तरह से प्रशासन का सहयोग करें। शीघ्र ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

अज्ञात के विरुद्ध सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी:

मामले में एकमा के अंचलाधिकारी राहुल शंकर के द्वारा रसूलपुर थाने में पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात असामाजिक तत्वों की पहचान व गिरफ्तारी करने हेतु प्रयास तेज कर दी है।

यह भी पढ़े

मोतिहारी में खाद्य सुरक्षा को लेकर मिलावट खोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

कृष्ण जन्माष्टमी पर ‘अवध में राम आये हैं, बिरज में कान्हा की तैयारी’ गीत हुआ वायरल

सिसवन की खबरें :  मतदाता सूची पुनरीक्षण: बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक में दस्तावेज अपलोड

सीवान के स्थल, जिससे मिली राष्ट्रीय आंदोलन को ऊर्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!