रघुनाथपुर की अनुपमा प्रियदर्शिनी का निपुण बालमंच पत्रिका में उल्लेखनीय योगदान
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित बाल-पत्रिका निपुण बालमंच के दूसरे अंक का मंगलवार को भव्य विमोचन किया गया। यह पत्रिका बच्चों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
जिसमें रघुनाथपुर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधहां की शिक्षिका अनुपमा प्रियदर्शिनी का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। अनुपमा प्रियदर्शिनी न सिर्फ बच्चों को लेखन और अभिव्यक्ति के लिए प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि निपुण बालमंच के तकनीकी संचालन एवं डिज़ाइन में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
तकनीकी सहयोग के माध्यम से उन्होंने पत्रिका की प्रस्तुति को और अधिक प्रभावशाली व सहज बनाया है। उनकी रचनात्मक सोच, तकनीकी दक्षता और मार्गदर्शन ने बच्चों के लिए यह मंच और भी समृद्ध और सुलभ बनाया।
शिक्षिका अनुपमा प्रियदर्शिनी का मानना है कि “हर बच्चा अपने आप में अलग होता है उसकी सोच, उसकी कल्पना और उसकी अभिव्यक्ति अनमोल होती है। बच्चों की सोच को मंच देना ही सच्ची शिक्षा है। उनके विचारों को शब्द देने में ही शिक्षक की असली भूमिका छिपी है।”
विद्यालय परिवार ने उनके इस योगदान पर गर्व व्यक्त किया व उन्हें शुभकामनाएँ दी।
यह भी पढ़े
सीवान के लाल नर्मदेश्वर तिवारी बने भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ
रघुनाथपुर : परशुराम जयंती महोत्सव में दिखा एकता व श्रद्धा का संगम
वक्फ संशोधन कानून वापस लो, नहीं तो कुर्सी खाली करो
अमनौर में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
लस्सी पीकर जीवन व्यतीत कर रहे महात्मा चिरंजीपुरी भोजन की कभी याद नहींआई
अक्षय तीज सुख और समृद्धि प्रदान करता है : डॉ. मिश्रा
हरियाणा विस अध्यक्ष ने गठित की विधान सभा की 5 और कमेटियां