‘धुरंधर’ फिल्म पर खाड़ी देशों में लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील
यूएई और गल्फ देशों में ‘धुरंधर’ पर लगे बैन को हटाने की अपील
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स’ एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘धुरंधर’ फिल्म पर खाड़ी देशों में लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील की है
विश्व में 1220 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ पर खाड़ी देशों में प्रतिबंध के खिलाफ भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स’ एसोसिएशन (IMPPA) ने अपनी आवाज उठाई है।
IMPPA ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिम एशिया के अन्य देशों में हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ पर लगे ‘एकतरफा’ प्रतिबंध के खिलाफ हस्तक्षेप करने की अपील की है।
IMPPA ने ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठाई
पीएम मोदी को लिखे पत्र में IMPPA ने कहा कि फिल्म को यूएई, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद प्रतिबंधित किया गया। अब इन अरब देशों के ‘धुरंधर’ पर लगाए गए एकतरफा प्रतिबंध में हस्तक्षेप करें।
यह पत्र केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भी भेजा है। आइएमपीपीए ने कहा कि भारत इन देशों से मित्रवत और नियमित व्यापारिक संबंध रखता है। इसलिए भारत सरकार इन देशों के साथ मामले को उठाए और प्रतिबंध जल्द हटवाए।
फिल्म में आतंकी हमलों के संदर्भ के कारण प्रतिबंध लगा
फिल्म में कंधार विमान अपहरण, 2001 संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का संदर्भ है। 5 दिसंबर को रिलीज फिल्म ने भारत में 831 करोड़ रुपये और वैश्विक स्तर पर 1220 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। आदित्य धर की जासूसी थ्रिलर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी हैं।
पत्र में, आईएमपीपीए ने दावा किया है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बावजूद फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है।
पत्र में लिखा है, “हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब द्वारा फिल्म ‘धुरंधर’ पर लगाए गए एकतरफा और अनुचित प्रतिबंध के संबंध में हस्तक्षेप करें। हमारे सदस्य निर्माता ने यह फिल्म बनाई है और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद इसे रिलीज किया है। उपरोक्त देशों द्वारा लगाया गया प्रतिबंध हमारे सदस्य की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन है, क्योंकि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई है।”
आईएमपीपीए ने कहा, “इसलिए हम भारत सरकार से विनम्र निवेदन करते हैं कि वह इन देशों के संबंधित अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा करे और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान सुनिश्चित करने तथा प्रतिबंध को जल्द से जल्द हटाने के लिए प्रयास करे। यदि आप कृपया जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें तो हम आपके अत्यंत आभारी होंगे, क्योंकि यह देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मामला है।”
फिल्म को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ये एक जासूसी थ्रिलर है जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म कंधार विमान अपहरण, 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई हमलों जैसी वास्तविक भू-राजनीतिक और आतंकी घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित गुप्त खुफिया अभियानों पर आधारित है। कहानी का एक बड़ा हिस्सा कराची के लयारी में फिल्माया गया है, जो गिरोह युद्धों और हिंसक क्षेत्रीय झगड़ों के इतिहास के लिए जाना जाता है।

