आर्मी अफसर ने रेलवे स्टेशन पर कराई महिला की डिलीवरी, हुए सम्मानित

आर्मी अफसर ने रेलवे स्टेशन पर कराई महिला की डिलीवरी, हुए सम्मानित

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में एक जवान की जमकर प्रशंसा की, जिसके पीछे की वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे। आमतौर पर जवानों का कर्तव्य देश की रक्षा करना है, मगर ड्यूटी से परे एक जवान ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है कि आर्मी चीफ भी उनकी तरीफ करने से खुद को रोक नहीं सके।

रेलवे स्टेशन पर करवाई महिला की डिलीवरी

यह मामला 5 जुलाई 2025 की है। झांसी के मिलिट्री अस्पताल में कार्यरत मेजर बचवाला रोहित हैदराबाद में स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए। तभी झांसी रेलवे स्टेशन पर मेजर रोहित को दर्द में कराहती एक युवती दिखी। महिला प्रेग्नेंट थी और उसको प्रसव पीड़ा हो रही थी। ऐसे में मेजर रोहित ने अपनी सूझबूझ से रेलवे स्टेशन पर ही तौलिया लगाकर महिला की डिलीवरी करवाई।

अपनी चिकित्सा कौशल और सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए मेजर रोहित ने आपातकाल डिलीवरी करवाई। उन्होंने तौलिया, चाकू और बाल में लगाने वाली हेयर क्लिप की मदद से रेलवे स्टेशन पर ही महिला की डिलीवरी कराई।

डिलीवरी की तस्वीरें वायरल

मेजर रोहित की रेलवे स्टेशन पर डिलीवरी करवाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें वो डिलीवरी के बाद बच्चे को हाथ में लिए भी दिखाई दे रहे हैं।

मेजर रोहित ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान मेजर रोहित ने कहा, “मैं आर्मी में मेडिकल ऑफिसर हूं और वर्तमान में झांसी के मिलिट्री अस्पताल में कार्यरत हूं। अपनी छुट्टियों पर घर जाने के लिए मैं झांसी स्टेशन पर पहुंचा। तभी मैंने वहां एक महिला को देखा, जो व्हीलचेयर पर लिफ्ट से बाहर आई। मैं तुरंत उसके पास पहुंचा।”

मेजर रोहित के अनुसार, महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। उसे वहां से अस्पताल ले जाना मुमकिन नहीं था। मैंने रेलवे स्टेशन पर ही डिलीवरी कराने का फैसला किया। मेरे पास तौलिया, हेयर क्लिप और चाकू था। मैं डिलीवरी कराने में सफल रहा। बच्चे की डिलीवरी के बाद भी मां दर्द में थी, लेकिन उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

आर्मी चीफ ने किया सम्मानित

बता दें कि मेजर रोहित के इस काम के लिए आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने न सिर्फ उनकी तारीफ की बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया है। झांसी रेलवे स्टेशन पर एक प्रेग्नेंट महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराने वाले आर्मी के डॉक्टर मेजर रोहित बचवाला का आर्मी चीफ ने खास सम्मान किया है। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को मेजर बचवाला की असाधारण पेशेवर कुशलता और कर्तव्य से परे निःस्वार्थ प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए सराहना की।

प्रेग्नेंट महिला के लिए ‘भगवान’ बनकर आए ये डॉक्टर

पूरी घटना शनिवार दिन की है, जब मेजर बचवाला छुट्टी पर अपने घर हैदराबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। इसी दौरान झांसी रेलवे स्टेशन पर उन्होंने लिफ्ट एरिया के पास एक महिला को संकट में देखा। प्रेग्नेंट महिला व्हीलचेयर से गिर गई थी और प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी। ऐसे में मेजर रोहित बचवाला तुरंत ही गर्भवती महिला की मदद के लिए पहुंच गए।

रेलवे स्टेशन पर गर्भवती महिला की कराई डिलीवरी

मेजर बचवाला ने स्टेशन पर ही धोती से पर्दा बनाया और एक चाकू, हेयर क्लिप की मदद से महिला की सकुशल डिलीवरी कराई। इस दौरान रेलवे की महिला कर्मचारियों ने भी मदद की। उन्होंने प्रेग्नेंट महिला के आसपास घेरा बना दिया। जिससे महिला को प्राइवेसी मिले और वह सुरक्षित महसूस कर सके। मेजर रोहित बचवाला के इस दिल छू लेने वाले कदम की हर किसी ने तारीफ की।

आर्मी चीफ ने की तारीफ, भारतीय सेना ने शेयर की तस्वीरें

मेजर रोहित बचवाला भारतीय सेना में डॉक्टर हैं। वो इस समय झांसी के मिलिट्री अस्पताल में तैनात हैं। शनिवार दोपहर मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर अपने घर हैदराबाद जा रहे थे। इसी दौरान जब वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे तो ये चौंकाने वाली घटना हुई। अब आर्मी चीफ ने मेजर बचवाला की खुद जमकर तारीफ की है। इंडियन आर्मी ने एक्स पर तस्वीरें शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी है।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने क्या कहा

पूरे घटनाक्रम की उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस से पनवेल से बाराबंकी जा रही एक गर्भवती महिला को दोपहर में तेज प्रसव पीड़ा शुरू होने पर झांसी स्टेशन पर उतारा गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए एक महिला टिकट चेकिंग कर्मी और मौके पर मौजूद सेना चिकित्सा कोर के अधिकारी डॉक्टर रोहित बचवाला (31) ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्टेशन पर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

डॉक्टर बचवाला ने बताया क्या हुआ था

डॉक्टर बचवाला ने बताया कि शनिवार दोपहर मैं हैदराबाद जाने के लिए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था तभी मैंने देखा कि एक महिला रेल कर्मचारी लिफ्ट के निकट एक गर्भवती महिला को व्हीलचेयर पर ले जा रही है। दर्द से कराहती वह महिला अचानक गिरने लगी। यह देख मैंने तुरंत जाकर उसे संभाला और उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए और मां-बच्चे की जान सुरक्षित रखने के लिए रेलवे कर्मियों की मदद से तुरंत प्रसव कराने का निर्णय लिया। प्लेटफार्म पर ही अपने पास मौजूद उपकरणों की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

आर्मी डॉक्टर की इसलिए हो रही तारीफ

बचवाला का कहना था कि स्थिति को संभालने के लिये बहुत कम वक्त था, इसलिए उन्होंने प्लेटफार्म पर ही अस्थायी प्रसव क्षेत्र बनाया और उपलब्ध सामग्रियों की मदद से बुनियादी स्वच्छता सुनिश्चित की। प्रसव के बाद, मां और बच्चे दोनों को एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। न्यूनतम संसाधनों का इस्तेमाल करके सेना के एक युवा डॉक्टर की ओर से आनन-फानन में सुरक्षित तरीके से की गई इस प्रक्रिया को देखकर आसपास खड़े लोग दंग रह गए। यह भी एक संयोग रहा कि क्रिटिकल मेडिकल प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मेजर बचवाला समय पर हैदराबाद के लिए अपनी ट्रेन पर सवार भी हो गए।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!