48 घंटे के अंदर की अपराधियों की गिरफ्तारी

48 घंटे के अंदर की अपराधियों की गिरफ्तारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए 239 किमी की सीमा भी लांघ गयी अररिया पुलिस अररिया. कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं, अगर पुलिस चाह ले तो अपराधियों की खैर नहीं, 03 दिसंबर को हत्या व 05 दिसंबर तक अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती थी. ऐसे में पुलिस की पहुंच से 239 किलोमीटर दूर अपराधियों को भी पुलिस ने उद्भेदन के चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

 

अभियुक्तों की आनन-फानन में गिरफ्तारी बड़ी दिलचस्प कहानी बताती है. घटना में अपराधियों की पहचान के बाद पुलिस ने भारत-नेपाल बॉर्डर जोगबनी के समीप छापेमारी कर मो मारूफ को पहले दबोचा, उसके निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, बाइक व उनके द्वारा उस वक्त पहने ड्रेस को बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ में मारुफ ने कई राज खोले व घटना की मुख्य साजिशकर्ता हुश्न आरा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद मो सोहैल की गिरफ्तार के लिये अररिया पुलिस ने करीब 239 किलोमीटर की दूरी तय कर बेगूसराय से उसकी गिरफ्तार की. पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी को पकड़ने के लिये कई जिले होकर बेगूसराय पहुंची, पुलिस ब्लैक वाहन पर सवार थी.

 

किसी को शक नहीं हो उसके लिये वाहन को नंबर को कपड़ा से ढक दिया था, तब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस उस अपराधी के चेहरे को ढककर एक निजी वाहन पर बैठाकर उसे सीधे समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया, जहां एसपी ने उनसे आवश्यक पूछताछ की जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया.

 

घटना के उद्भेदन में एसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, डीआइयू शाखा प्रभारी मनोज कुमार, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, फुलकाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या, घुरना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डीआइयू टीम के साथ एसआईटी टीम का गठन किया गया था .एसआईटी सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, आसूचना संकलन, घटना व आसपास के क्षेत्रों का तकनीकी व वैज्ञानिक विश्लेषण कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की गयी.

यह भी पढ़े

सारण पुलिस की कड़ी निगरानी और त्वरित छापेमारी से अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट ध्वस्त

एसएसपी सारण द्वारा जिले के 04 थानों में की गयी नये थानाध्यक्ष की तैनाती, विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण संबंधी दिये दिशा-निर्देश

रघुनाथपुर : मुखिया हत्याकांड में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली,अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज

सिसवन की खबरें : समाजसेवी मुरारी पांडेय ने कंबल वितरण किया

साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव पटना में गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!