बिहार के सीवान के विद्यालयों में बच्‍चों के लिए हो रहा बनावटी अंडे का सप्‍लाई

बिहार के सीवान के विद्यालयों में बच्‍चों के लिए हो रहा बनावटी अंडे का सप्‍लाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मामला रघुनाथपुर नेवारी मध्य विद्यालय में वेंडर करता है बनावटी अंडे की सप्लाई

वेंडर ने कहा इस बार इस अण्डे को खपा दीजिए अगली बार से यह अंडा आपके विद्यालय में नहीं आएगा:

वरीय पदाधिकारी को सूचित करने वाले सहायक शिक्षक को वेंडर ने फोन पर धमकाया

श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्क

बिहार के सीवान जिलाा हमेशा से चर्चा में रहा है। ठग नटवर लाल इसी जिले में पैदा हुए थे इसलिए उनके जाने के बाद भी ठगी करने वाले उस राह को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। विद्यालयों में  बच्‍चों के पोषण के लिए सरकार अब बनावटी अंडे की सप्‍लाई होने लगा ।

यह मामला  सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नेवारी में मध्यान भोजन योजना के वेंडर के द्वारा बनावटी अंडा सप्लाई करने का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को मध्यान भोजन में शुक्रवार को अंडा भी परोसना है।

जिसको लेकर रघुनाथपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय नेवारी में भी शुक्रवार 5 जनवरी को बच्चों को देने के लिए वेंडर के द्वारा अण्डा पहुंचाया गया। लेकिन जब शिक्षकों ने उसके आकार प्रकार को देखा तो अंडा बनावटी लगा। जिसके बाद प्रधानाध्यापिका गायत्री कुमारी व सहायक शिक्षकों के द्वारा गभीरार निवासी वेंडर ईमाम अंसारी के द्वारा विद्यालयों तक सामग्री पहुंचाने के लिए रखे लड़के सोनू से जब इसके बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि इस बार इस अंडे को खपा दीजिए और कही सूचना नहीं कीजिए अगली बार से यह अंडा आपके विद्यालय में नहीं आएगा।

जिसके बाद विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने फोटो सहित इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक को उक्त अण्डे को बच्चों को न देकर फल देने की बात कही गई है तथा जांच कर वेंडर के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई।

इन सब के बाद वेंडर ईमाम अंसारी को जब पता लगा कि विद्यालय के शिक्षक के द्वारा वरीय पदाधिकारीयों को इसकी सूचना दी गई है तो वेंडर ने सहायक शिक्षक प्रकाश चंद्र द्विवेदी के मोबाइल पर फोन करके उनको धमकाना शुरू कर दिया। प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि धमकी भरे कॉल का ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे मोबाइल में सुरक्षित है जांच के क्रम में पदाधिकारी के समक्ष पेश करूंगा।

इतना सब कुछ होने के बाद भी वेंडर के द्वारा फल के रूप में इस कड़ाके के ठंड भरे मौसम में बच्चों के लिए केला उपलब्ध कराया गया। जो बच्चों के सेहत के साथ जबरदस्ती खिलवाड़ करने जैसा प्रतीत होता है।

यह भी पढ़े

राम राजनीति का विषय नहीं हैः धीरेंद्र शास्त्री

तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका,क्यों ?

बगीचे में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे 12 लड़के, अचानक आई पुलिस, फिर जो मिला, आंखें फटी रह गई  

दियारा का आतंक शबनम यादव और उसके चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और एक किलो गांजा बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!