बिहार की सोंधी मिट्टी में कलात्मक श्रृंगार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने की पीएम का अनोखा स्वागत
बिहार के सोंधी मिट्टी फिर हुई खुशबूदार, मधुरेंद्र ने पीएम मोदी का किया यूं श्रृंगार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
ऑप्रेशन सिंदूर के बाद पहली बार महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चम्पारण के पावन धरती पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर एक फिर से उत्साहित हुए देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार की सोंधी मिट्टी से प्रधानमंत्री मोदी की खूबसूरत तस्वीर बनाकर अनोखा स्वागत किया हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी 10 घंटो के कठिन परिश्रम के 1 फिट उच्चें पीएम की मूर्ति बनायीं और लिखा हैं- “वेलकम टू बिहार मोदी जी”। मधुरेंद्र की यह कलाकृति इतना आकर्षक हैं कि लोग इसे अपने शोशल मिडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं, जिससे यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गयी।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पूरी तन्मन्या के साथ मोदी की स्टेचू का निर्माण करते मिडिया को बताया कि ऑप्रेशन सिन्दूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी पहली बार हमारे जन्मभूमि चम्पारण में आ रहे हैं। पूरे बिहार में उत्साह का माहौल हैं। मुझे खुशी हैं जब जब मोदी जी चम्पारण व बिहार की धरती पर आते हैं तब तब बिहारवासियों को अनेकों नई नई सौगाते भी देते हैं। इनके यह सौगाते जनकल्याणकारी होते हैं। और हम अपनी इस कलाकृति के माध्यम से मोदी जी को विशेष रूप से अभिनन्दन करता हूं। मेरी यह स्टेचू पीएम नरेंद्र मोदी जी के स्वागत में समर्पित हैं।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में उनकी जनसभा होगी। इससे पहले 20 जून को उन्होंने सीवान में जनसभा को संबोधित किया था। पीएम के आगमन को लेकर पार्टी और प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है।
गौरतलब हो की जब प्रधानमंत्री मोदी जी जब भी बिहार आते हैं तो सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र उनके स्वागत में अपनी बेमिसाल अंदाज में कलाकृतियों का नमूना पेश करते रहते हैं। पीएम मोदी को कभी पीपल के पत्तों में उन्हें उकेरते है तो कभी रेतीले बालू के कणों से लेकिन इस बार वे बिहार की सोंधी मिट्टी से श्रृंगार किया हैं।
यह भी पढ़े
बिहार से वियतनाम के 4 यूट्यूबर गिरफ्तार, जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप
राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष कल आंदर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद होगी पेश
सिसवन की खबरें : तेज आंधी और पानी के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर गिरा
उत्तर प्रदेश में 27764 स्कूल बन्द करना टारगेट है ,जिसमें पहली सूची में 5000 बेसिक स्कूल चुने गये हैं