आशा कार्यकर्ताओं ने की पीएचसी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी

आशा कार्यकर्ताओं ने की पीएचसी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा पानापुर‚ सारण (बिहार):

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड के आशा कार्यकर्ता ने पानापुर पीएचसी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। बुधवार की सुबह क्षेत्र की दर्जनो आशा कार्यकर्ता पीएचसी पहुची एवं पीएचसी के गेट पर तालाबंद कर प्रदर्शन करने लगी।

प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकार हमलोगों से काम करा रही है लेकिन सम्मानजनक मानदेय नही दे रही है। कोरोना जैसी महामारी के दौर में जब सभी लोग घरो छिपे हुए थे उस समय भी हमलोग ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। काम का बोझ तो दिन ब दिन लदा जा रहा है लेकिन उसका वाजिब मेहनताना नही दिया जा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अस्पताल प्रबंधन पर दोहन करने का आरोप लगाते हुए कहा अस्पताल के बाड़ा बाबू द्वारा कुछ दिनों पूर्व दस दस हजार रुपये देने के नाम पर एक एक हजार रुपये की वसूली कर ली गई लेकिन किसी प्रकार का पैसा नही दिया गया। लेखापाल अस्पताल में नही आने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके नही रहने से प्रोत्साहन राशि का भी भूगतान समय से नही हो पता है।

 

आशा कार्यकर्ताओं द्वारा तालाबंदी कर प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव मौके पर पहुचे एवं सभी को समझा बुझाकर गेट खुलवाया। जिसके बाद अस्पताल का कार्य सुचारु रुप से चलने लगा। प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं में कलावती कुअर, नूतन देवी, रुबी देवी, राखी देवी, अनीता देवी, नीलम देवी, फूलकुमारी देवी, रेणू देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थी।

यह भी पढ़े

निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता के तीन ठिकानों पर की एक साथ छापेमारी

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! DA में 3% की बढ़ोतरी, कैबिनेट में हुआ ऐलान

डा0 डीके पांडेय बने इंटरनेशनल ह्यूमन राईट एडमिस्‍ट्रेशन के यूपी प्रदेश उपाध्‍यक्ष

रघुनाथपुर में रामनवमी मेले की तैयारी अंतिम दौर में, भगवामय दिखेगा बाजार

रघुनाथपुर में रामनवमी मेले की तैयारी अंतिम दौर में, भगवामय दिखेगा बाजार

 सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के जन्‍मदिन पर कार्यकर्ताओं ने माला पहना जन्‍मदिन की दी बधाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!