बंगरा के आश्का सिंह ने सीबीएसई दशवी की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बंगरा गांव निवासी कुमार आशुतोष व पिंकी बाला की पुत्री स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की पौत्री आश्का सिंह ने सीबीएसई दशवी की परीक्षा में 96.4%फीसदी अंक प्राप्त कर रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार को गौरवान्वित किया है।
आश्का सिंह फार्मासिस्ट बनने की दिशा में आगे की पढ़ाई करने की बात कही । उसने बताया कि कंप्यूटर में 100में 100साइंस में 96अंग्रेजी में 90अंक प्राप्त है। इधर पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार के सदस्य सेवा निवृत शिक्षक जनकदेव तिवारी ने बताया कि बेटियां शुरू से ही अपने स्तर से पढ़ाई करने की कोशिश करते हुए शुरू से ही परिणाम संतोषजनक देती रही है।
आश्का सिंह की सफलता पर बड़े पापा पृथ्वीराज कुमार सिंह, बड़ी मां ऊषा कुमारी सिंह, चाचा कुमार राजकपूर, चाची शिक्षिका संगीता कुमारी भाई उच्च न्यायालय अधिवक्ता प्रियम राज, यश आलोक, प्रत्यूष गौतम, तुषार कुमार, भास्कर कुमार फुले नहीं समा रहे।
आश्का के सफलता पर पुस्तकालय परिवार बंगरा के सुधीन्द्र कुमार सिंह, जलेश्वर सिंह, डॉक्टर यतींद्रनाथ सिंहा, स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, धर्मनाथ पाण्डेय, सुगेंद्र सिंह, सहित उप मुखिया कौशल्या देवी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े
देश के पहले बौद्ध मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई
बीजेपी की बेशर्मी और मर्यादा का पतन: विजय शाह प्रकरण में खुला नकाब
भारत की टेक्नोलॉजी से चीन भी हैरान,कैसे?
शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सिधवलिया की खबरें : नारायणी नदी में नहाने के दौरान किशोर की मौत