विभूतिपुर से चोरी हुईं राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार 

विभूतिपुर से चोरी हुईं राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के विभूतिपुर के भुसवर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के राम जानकी मंदिर से बीते 14 अप्रैल को चोरी हुईं अष्टधातु की तीन मूर्तियों को पुलिस ने मोतिहारी से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावे चोरी में इस्तेमाल की गई भाड़े की चार पहिया गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है।पुलिस को जांच में पता चला है कि इस वारदात में स्थानीय अपराधियों की भी भूमिका थी, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

उक्त जानकारी देते हुए विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि ये मूर्तियां समस्तीपुर – मोतिहारी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में लहलादपुर गांव के सामने पुल के नीचे से बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया। इसमें मेहसी थाना क्षेत्र के भिमलपुर गांव निवासी राधेश्याम, राजेपुर थाना क्षेत्र के खैरवां गांव निवासी नीतीश कुमार, ग्राम सिवाईपट्टी थाना सिवाईपट्टी ज़िला शिवहर शामिल है।थाना अध्यक्ष ने बताया अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि सभी मूर्तियां कटहां घाट पुल के उसपार पुल के नीचे मिट्टी में गाड़कर रखा हुआ है।

 

इसके बाद पुलिस ने तीनो मूर्ति को बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मेहसी के भी कुछ लोग शामिल है। जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया गया है कि इस मामले में पुजारी की भी भूमिका संदिग्ध है।बता दें कि पिछले सोमवार को भुसवर पंचायत के वार्ड 6 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की अष्टधातु की बनी राम, लक्ष्मण व सीता की मूर्ति और जेवरात की चोरी कर ली थी। इस मामले में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह ने स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया था।

 

जिसमें घटना 14 अप्रैल की रात्रि में लगभग 15 किलोग्राम वजन की अष्टधातु की बनी लाखों रुपए मूल्य की राम लक्ष्मण व सीता की मूर्ति सहित जेवरात चोरी होने की शिकायत की थी। और इस मूर्ति चोरी मामले में पुजारी की संदिग्ध होने की आशंका जतायी गयी थी।जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोतिहारी के मेहसी से न केवल मूर्तियां बरामद की हैं, बल्कि तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

 

मूर्तियों की बरामदगी के बाद थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने ठाकुरबाड़ी पहुंचकर मत्था टेका। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि पहली बार चोरी हुई मूर्तियों को बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े

पटना में जदयू नेत्री को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; लोगों ने कहा- पुरानी रंजिश चल रही थी

सपा  प्रमुख अखिलेश यादव ने लगाया यूपी के थानों में ठाकुरों की पोस्टिंग में दबदबे का आरोप,डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

 

सुपौल में लूट के दौरान शख्स की हत्या, मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ का पुलिस पर हमला

शादी समारोह में अपराधियों ने सात लोगों को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!