छपरा से चोरी की गई करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां बरामद, पुलिस ने 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

छपरा से चोरी की गई करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां बरामद, पुलिस ने 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

बिहार के छपरा स्थित बनियापुर के श्रीराम जानकी मंदिर से चोरी की गई करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियों को पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही अंतर राजीय गिरोह के आठ अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला द्वारा दी गई है.

चार अष्टधातु मूर्तियों की हुई थी चोरी: एसपी ने बताया कि 13 फरवरी को श्रीराम जानकी मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी की गई थी. उक्त मामले में मंदिर के पुजारी के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या- 49/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था.

अनुसंधान के क्रम में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से 8 अपराधियों को एक देसी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.मूर्तियों को किया गया बरामद: वहीं, पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी. वहीं, उनके निशानदेही पर सभी चार अष्टधातु की मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है. इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान:

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला अंतर्गत इंदिरा नगर इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर 11/959 निवासी मोहम्मद फरहान खान एवं अमित कुमार, मुंबई के थाणे थाना क्षेत्र के सीजीएस कॉलोनी निवासी संदीप साके, सिवान जिला के महाराजगंज थाना अंतर्गत महाराजगंज निवासी विजेंद्र कुमार, महाराजगंज किया निजामत राजीव रंजन पांडेय, सारण जिला के सहजितपुर थाना अंतर्गत चकपीड गांव निवासी चंदन ओझा, मौजे गांव निवासी मोनू कुमार एवं जलालपुर थाना क्षेत्र के नदी पर बंगरा गांव निवासी रवीश कुमार शामिल है.

13 फरवरी को हुई थी चोरी:

गौरतलब है कि 13 फरवरी यानि मंगलवार को जब ठाकुरबाड़ी के पुजारी ने गर्भगृह खोला तो उन्होंने देखा कि गर्भगृह का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और मूर्तियां चोरी हो गई थी. जिसके बाद पुजारी ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन को दी. फिर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी.
“हमारी टीम ने अष्टधातु मूर्तियों की चोरी मामले का सफल उद्वभेदन करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के आठ शातिर अपराधियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. टीम में बनियापुर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार और आसूचना इकाई के पुलिस कर्मी सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. गौरव मंगला, एसपी

यह भी पढ़े

बिहार में इस जगह पर मिलीं दारू की 10 भट्ठियां, रोज होती थी 50 हजार लीटर की सप्लाई 

होली से पहले बिहार के इस जिले से 423 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार 

WPL 2024 Playoffs सेनेरियो दिलचस्प होता जा रहा है।, क्रिकेट न्यूज

पोषण ट्रैकर ऐप से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की होगी वृद्धि निगरानी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!