ट्रेन हादसे में सहायक ब्रांच मैनेजर की मौत, इलाके में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
सीवान। शहर के निराला नगर में रविवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सहायक ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत संजय कुमार श्रीवास्तव (50 वर्ष) की मौत हो गई। घटना सीवान जंक्शन के आंदर ढाला के पास हुई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, संजय कुमार किसी काम से देवरिया जाने के लिए घर से निकले थे। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने पत्नी को फोन कर बताया कि टिकट ले लिया है और आम्रपाली एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि शाम तक लौट आएंगे। लेकिन कुछ देर बाद उनकी बेटी ने फोन मिलाया तो कॉल पुलिस ने रिसीव कर हादसे की जानकारी दी।
परिजनों को सूचना मिलते ही वे तुरंत जीआरपी थाना पहुंचे। थाना प्रभारी बिकास कुमार आजाद ने बताया कि आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में एक व्यक्ति आंदर ढाला के पास गिर पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। बाद में परिजनों की मौजूदगी में पहचान कराई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इस हादसे की खबर मिलते ही न सिर्फ परिवार, बल्कि बैंककर्मियों और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग इस घटना को अविश्वसनीय मानते हुए गहरे दुःख में हैं।