रात में एकदम बेकाबू हो गए बड़े साहब, ‘लालपरी’ के लिए बढ़ गई बेचैनी, सीधे ठोक दिया कॉल, फिर तो..

रात में एकदम बेकाबू हो गए बड़े साहब, ‘लालपरी’ के लिए बढ़ गई बेचैनी, सीधे ठोक दिया कॉल, फिर तो..

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 

बिहार के थाने में तैनात ‘बड़े साहब’ रात में एकदम बेकाबू हो गए। ‘लालपरी’ के बिना उनकी बेचैनी बढ़ गई। जब हालात कंट्रोल में नहीं रहा तो उन्होंने सीधे कॉल मिला दिया। बोला कि एकदम से चील्ड चाहिए। जितना जल्दी हो सके भेजवा दो, पैसा भी दे दूंगा। बस, ‘बड़े साहब’ के लिए ये कॉल ही जी का जंजाल बन गया। दरअसल, गया के शेरघाटी में शराब माफिया और एक दारोगा के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।

इस मामले में जांच के बाद एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दारोगा आरडी बर्मन को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, चौकीदार शिवकुमार यादव की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। दारोगा पर शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप है। बीयर के चक्कर में नप गए दारोगा जी ऑडियो-वीडियो के चक्कर में दारोगा जी नप गए।

ऑडियो में दारोगा आरडी बर्मन झारखंड के सैपुर गांव के एक युवक से बात कर रहे हैं। वे युवक से पूछते हैं कि क्या इस बार होली ऐसे ही बीत जाएगी? जवाब में युवक कहता है कि वो अभी ससुराल में है और मिल नहीं सकता। लेकिन, दारोगा उसे व्हाट्सएप पर बात करने के लिए कहते हैं। ऑडियो में युवक ये भी कह रहा है कि चौकीदार शिवकुमार यादव ने आपके नाम पर एक बोतल बीयर मांगी है। एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसमें दावा किया जा रहा है कि दरोगा सुबह-सुबह अंधेरे में ही सैपुर गांव अकेले पहुंच गए थे।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग दारोगा के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं।दारोगा कह रहे हैं कि ‘हम इंचार्ज हैं’। बीयर कांड’ का मास्टरमाइंड चौकीदार तीसरे ऑडियो में चौकीदार शिवकुमार यादव ‘बड़ा बाबू’ के साथ तीन दारोगा सहित अन्य लोगों के लिए बीयर की सात बोतलें मांग रहा है। वो यह भी कह रहा है कि इसका पैसा वो देगा।

इन ऑडियो और वीडियो के सामने आने के बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारी चौकीदार की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।दरोगा आरडी बर्मन ने अपना बचाव करते हुए मीडिया से कहा कि ढाबचिरैंयां का क्षेत्र उनके सेक्टर में आता है। इसलिए वो अपने सेक्टर में घूमने सुबह-सुबह अकेले गए थे।

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने चौकीदार को दे रखी थी और उसे बुलाया भी था। उन्होंने आगे कहा कि 304/22 जो गोपालपुर का केस है, उसके जांच अधिकारी वो हैं। वहीं, शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने साफ कहा है कि गलत करने वाले चाहे पदाधिकारी हों या आम नागरिक, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े

 

उम्रकैद की सजा काट लौटे अधेड़ की पटना में हत्या, सिर में सटा कर मारी गोली

ट्रैक्टर से कुचलकर हुई हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अंकित हत्याकांड में प्रेम प्रसंग के इर्दगिर्द पुलिस की जांच, खुलासा आज

बिहार जा रही 60 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

22 की उम्र में IPS, 28 में इस्तीफा; अब वर्दी में नजर नहीं आएंगी बिहार की ‘लेडी सिंघम’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!