मशरक में प्रखण्ड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन एथलेटिक्स सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखण्ड स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन एथलेटिक्स , वॉलीबॉल , कबड्डी की प्रतियोगिता हुई । एमएसआरडी उच्च विद्यालय बहुआरा मशरक के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में एथलेटिक एवम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का संचालन संजय कुमार सिंह जबकि कबड्डी प्रतियोगिता का संचालन कुमार कौशलेंद्र ने किया।
खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रश्मि प्रकाश , बहुआरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा , उच्च विद्यालय मशरक के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सहित अन्य ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता स्थल पर मशरक पुलिस गश्ती दल , सीएचसी मशरक की मेडिकल टीम शाम तक प्रतियोगिता स्थल पर मुस्तैद रहे।
प्रतियोगिता के संयोजक ने बताया कि साइकिल रेस की प्रतियोगिता मशरक थाना परिसर से शनिवार के सुबह सात बजे प्रारंभ होगी जबकि बालक फुटबॉल उच्च विद्यालय मशरक के खेल मैदान में उसके बाद होगी। पारितोषिक वितरण दोपहर बाद बीआरसी सभागार में होगी।
खेल परिणाम….
एथलेटिक के बालिका 14 वर्ष क्रिकेट बॉल थ्रो
प्रथम – करिश्मा कुमारी सीआरसी उच्च विद्यालय मशरक
द्वितीय- आरती कुमारी , सीआरसी बहुआरा
तृतीय- खुशबू कुमारी सीआरसी मदारपुर
लंबी कूद —
प्रथम – सिमरन कुमारी सीआरसी उच्च विद्यालय मशरक
द्वितीय – जुली कुमारी सीआरसी मदारपुर
तृतीय – प्रियांशु कुमारी सीआरसी सेमरी
60 मी दौड़ —बालक
प्रथम – फैजान मोजाहिद सीआरसी उच्च विद्यालय राजपट्टी
द्वितीय – राजा कुमार सीआरसी डुमरसन
तृतीय – रामबाबू कुमार सीआरसी बहरौली पांडेय टोला
600 मी दौड़
प्रथम – सूरज तिवारी सीआरसी दुमदुमा
द्वितीय – कुंदन कुमार सीआरसी मदारपुर
तृतीय – पवन कुमार साहनी सीआरसी बहरौली
बालिका वर्ग 600 मी दौड़
प्रथम – सीता कुमारी सीआरसी राजपट्टी उ विद्यालय
द्वितीय – श्रुति कुमारी सीआरसी बहरौली
तृतीय – रजनी कुमारी सीआरसी मदारपुर
60मी दौड़ बालिका
प्रथम -मुस्कान कुमारी चैनपुर सीआरसी
द्वितीय – गुंजन कुमारी गंगौली सीआरसी
तृतीय – मुस्कान कुमारी सीआरसी उवि राजपट्टी
प्रतियोगिता को तकनीकी अधिकारी के रूप सफल बनाने में शिक्षक मोहन साह , संजीव कुमार , विजय कृष्ण त्रिपाठी, रामशंकर साहनी, आनंद कुमार पटेल, हरेन्द्र कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश,शिक्षिका प्रीति कुमारी , शिवानी सिंह , खुशबू कुमारी, नीलम साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार , बीरेंद्र कुमार , पम्मू कुमार, नीतीश कुमार , आमिर हुसैन सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : मशाल के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित
विवाहिता की हत्या मामले में पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार वोटर लिस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
टीबी उन्मूलन: टीबी से जंग में अब जन-जन बनेगा योद्धा, निगरानी से लेकर पोषण तक हर कदम मजबूत