आम व्यापारी से 1.46 लाख की लूट की कोशिश:36 घंटे में 5 आरोपी पकड़े, हथियार और 22 हजार रुपए बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के रूईधासा ओवरब्रिज पर 19 मई को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश हुई। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के बेलडांगा थाना क्षेत्र निवासी आम व्यापारी मोहम्मद रज्जब अली जब माधव नगर सब्जी मंडी से आम बेचकर किशनगंज बस स्टैंड की ओर टोटो से जा रहे थे, तभी छह अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।पिस्टल दिखाकर उनसे झोला छीना गया, जिसमें 1.46 लाख रुपए थे।
झोला पुल के नीचे फेंका अपराधियों ने लूट के बाद झोला पुल के नीचे फेंका, जहां एक और अपराधी पहले से घात लगाकर बैठा था। वह झोला लेकर मौके से फरार हो गया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। एक अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा घटना के बाद किशनगंज थाना में कांड संख्या 258/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि एक अपराधी हथियार लहराते हुए गड़ीवान मोहल्ला की ओर भाग रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पुल के पास से दबोच लिया।
उसके पास से अर्ध-स्वचालित पिस्टल बरामद हुई, जिसके आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 259/25 दर्ज किया गया। पुलिस की तत्परता से 36 घंटे में पांच अपराधी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की गई और घटना के 36 घंटे के भीतर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में दो पुराने अपराधी गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद राशिद अनवर, समीर (20), नकीम (19), आशिफ अंसारी (26) और कासिफ अंसारी शामिल हैं। सभी आरोपी किशनगंज जिले के निवासी हैं।कासिफ अंसारी पर पहले से जीआरपी किशनगंज थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 49/24 दर्ज है। हथियार, बाइक और नकदी बरामद गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक पल्सर बाइक और 22,500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
मोहम्मद राशिद को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है, जबकि बाकी चारों को भी कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी टीम में कई अधिकारी शामिल इस कार्रवाई में डीएसपी गौतम कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, प्रभारी डीआईयू जन्मेजय कुमार शर्मा, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, अंकित सिंह, शंख राज कर्ण, उत्कर्ष कुमार और तकनीकी शाखा के इरफान हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़े
टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतों का किया गया चयन
लक्ष्य कार्यक्रम: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया दो दिवसीय असेस्मेंट
सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार
झारखंड में अफसरशाही को भ्रष्टाचार का घुन लगा है, कैसे?