राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 31 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान के तहत विविध कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जागरूकता अभियान 01 जनवरी,2026 से प्रारंभ कर दिया गया है। यह अभियान 31 जनवरी 2026 तक जिला परिवहन कार्यालय, सिवान के द्वारा चलाया जाएगा। इसी क्रम में आज नवें दिन सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग सिवान के द्वारा डीएवी कॉलेज, डीएवी हाई स्कूल तथा आर्य कन्या उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विदित है कि दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सिवान जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 मनाया जा रहा है।
इसके तहत पूरे माह जिला परिवहन कार्यालय सिवान के द्वारा विविध जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है।
आज 09 जनवरी 2026 को इसी क्रम में नवें दिन सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डीएवी कॉलेज, डीएवी हाई स्कूल तथा आर्य कन्या उच्च विद्यालय के एनसीसी, स्काउट/गाइड विद्यार्थियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट, स्काउट/ गाइड ने तख्तियां पर जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगनों को प्रदर्शित किया।
तत्पश्चात सबों सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई।
सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी जिला परिवहन कार्यालय सिवान के द्वारा परिसर में करवाया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने से संबंधित प्रतीक चिन्ह दिया गया।
क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा 31 तारीख को आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
आज के दिन विशेष रूप से वाहन परमिट एवं प्रदूषण की जांच विशेष रूप से मोटर यान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं सभी चलंत दस्ता सिपाहियों के द्वारा किया गया।
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत सिवान जिले में पूरे महीने विविध तरह की गतिविधियों का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय, सिवान के द्वारा किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह में आम जनों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों की जानकारी रोचक ढंग से दी जा रही है।
जिला पदाधिकारी, सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि यातायात में सुरक्षा के नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
विशेष रूप से युवा वाहन चालकों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है की सड़क दुर्घटना में ज्यादातर युवाओं की लापरवाही सामने आ रही है। सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का सुदृढ़ता से अनुपालन अति आवश्यक है।
ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। साथ ही इससे वाहन चालकों के साथ आम लोगों का जीवन भी सुरक्षित रखा जा सके।
वाहन चालक यातायात से संबंधित नियमों का सुदृढ़तापूर्ण ढंग से पालन कर सकें इस उद्देश्य के लिए लगातार यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता अभियान के साथ चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा।

