तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति समुदाय में फैलायी जा रही है जागरूकता

तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति समुदाय में फैलायी जा रही है जागरूकता
• जिले में चल रहा है 15 दिवसीय जागरूकता अभियान
• 31 मई को मनाया जायेगा विश्व तंबाकू निषेध दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में गांव-गांव में विद्यालयों में जाकर तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जायेगा। इसी क्रम में दिघवारा प्रखंड के कई शैक्षणिक संस्थानों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

यह जागरूकता कार्यक्रम जनक ईश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ती जलाल में आयोजित हुआ। इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों और इस लत से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखायी और कई सवाल भी पूछे।

आशा कार्यकर्ताओं को भी किया गया प्रशिक्षित
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शीतलपुर डीह एवं बस्ती जलाल में आशा कार्यकर्ताओं को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में नशे के शिकार या तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जिला तंबाकू विमुक्ति केंद्र (DTCC) भेजें, ताकि उन्हें समय पर परामर्श और इलाज मिल सके।

स्वास्थ्य अधिकारियों की विशेष सहभागिता
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिंहा ने चिंता जताते हुए कहा कि तंबाकू सेवन से रोगियों की संख्या बढ़ रही है, जिसे केवल आत्मचिंतन और निरंतर जागरूकता से रोका जा सकता है। संपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि तंबाकू के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाई जाए और उन्हें इसके दुष्परिणामों से बचाया जा सके। गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह, फेफड़े और पेट के कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है। उन्होंने कहा कि आज के युवा बड़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।

निशुल्क पराशर्म की सुविधा उपलब्ध:
साइकोलॉजिस्ट डॉ. निधि ने तंबाकू की लत से उत्पन्न मनोवैज्ञानिक प्रभावों की चर्चा की और बताया कि यह आदत धीरे-धीरे व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति को भी प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि तंबाकू छोड़ने के लिए जिले के सदर अस्पताल स्थित डीटीसीसी (तंबाकू विमुक्ति केंद्र) पर नि:शुल्क परामर्श और सहायता उपलब्ध है। इस आयोजन में सीएचओ विकास कुमार एवं नेहा कुमारी ने भी सक्रिय सहयोग किया और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े

प्रेमचन्द उच्च विद्यालय सरारी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 

वट सावित्री व्रत 26 मई सोमवार को, पूजन विधि और महत्व।

बगौरा संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने की सेवा पुस्तिका संधारण के लिए प्रखंड स्तरीय शिविर की मांग

सही समय पर निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है शतरंज: डॉ कुमार आशीष

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!