कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध पुलिस केंद्र सारण में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस केंद्र, सारण में बुधवार को महिला पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) श्री चंद्रभूषण एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री संतोष कुमार द्वारा महिला कर्मियों एवं पदाधिकारियों को यौन उत्पीड़न की परिभाषा, उसके विभिन्न स्वरूपों तथा उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बिना सहमति के यौन संबंध बनाने हेतु किसी भी प्रकार का प्रस्ताव-चाहे वह शारीरिक, मौखिक, गैर-मौखिक या डिजिटल माध्यम से हो-यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है। कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है तथा यौन उत्पीड़न न केवल अप्रिय बल्कि कानूनन अपराध भी है।
इस अवसर पर प्र० पुलिस उपाधीक्षक श्री अब्दुर रहमान दानिश सहित अन्य महिला पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। सभी को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने तथा किसी भी प्रकार की अनुचित घटना की तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़े
डीएसपी साइबर द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध एवं अवेयरनेस विषय पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
कैमूर में 30 लाख की अवैध शराब जब्त, सराय गांव के ट्यूबवेल से 2990 लीटर बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड का एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण
सादगी और समर्पण के प्रतीक थे पंजवार के कर्मयोगी!
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम याेनी ने कहा समाज को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए
मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
सीवान शहर में दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बिहार में गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो
क्या सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 3 लाख रुपये तक पहुंचने वाला है?


