अंतराष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

अंतराष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेश पर गुरूवार को जिला शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र (डायट) के बहुद्देशीय हॉल में प्रातः 11:00 बजे अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अपर समाहर्ता (जि०लो०नि०प०) एवं उप विकास आयुक्त सिवान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में पीपीटी के माध्यम से सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने प्रशिक्षण दिया तथा उन्हें नशा मुक्ति के क्षेत्र में सक्रिय सहभागी बनने का संदेश दिया।
अपर समाहर्ता (जि०लो०नि०प०) द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों से नशे से विरुद्ध दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने का संदेश दिया गया। साथ ही, ये बताया गया की सामाजिक कुरीति से लड़ने के साथ साथ वो स्वयं के सुरक्षा का भी ध्यान रखे।
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा की स्वस्थ और सशक्त युवाओं में ही सशक्त देश का भविष्य बसता है और उपस्थित विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वह नशा मुक्ति के लिए प्रण करें।
आज के इस भाग दौर और तनाव से भरे युग में युवा वर्ग नशे का इसका सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। हर साल 26 जून को नशीली दवाओं का दुरुपयोग और अवैध तस्करी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को नशे की लत से होने वाले खतरों के बारे में बताना है।
नशे की बुरी लत सेहत को ही नहीं खराब करती, बल्कि आर्थिक तंगी का शिकार बना सकती है। ये आपसी रिश्ते खराब कर सकती है और आपकी व्यक्तिगत तथा सामाजिक जीवन भी तबाह कर सकती है। थोड़ी देर का सुकून पाने के लिए लोग इन सारी चीजों को दांव पर लगा देते हैं।
नशा मुक्त भारत अभियान भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित है जिसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता तथा सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में प्रसारित प्रसारित करना है। इसमें मुख्यतः युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना है।
कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारीगण के संबोधन के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला, भाषण, क्विज तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देखते सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात उपविकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम के अंत में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर नशामुक्ति हेतु आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (जि०लो०नि०प०) इश्तियाक अहमद, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उपेंद्र यादव, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, वरीय उप समाहर्ता अमर ज्योति, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, अधीक्षक मध निषेध गणेश प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोहम्मद मिनहाजुद्दीन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(मध्याह्न भोजन) जय कुमार, डायट के प्राचार्य शिशुपाल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

अयोध्‍या में किसान   हत्या कांंडका   48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सिसवन की खबरें :  प्रखंड कर्मियों ने काला बिल्‍ला लगाकार कार्य किया

नगरा की समीना नाज बनीं भवन निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद

भारत विकास परिषद् देश रत्न शाखा के कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों को ले किया गया विचार-विमर्श

सिधवलिया की खबरें : वाहन जांच के दौरान  दो बाइक , एक धारदार चाकू एवं एक फाइटर के साथ एक गिरफ्तार 

बिहार की नई पीढ़ी को एआई कौशल से लैस करेगा मगध विश्वविद्यालय : प्रो शाही

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!