अयोध्‍या के सीनियर एसपी शैलेश पांडेय और बलरामपुर के डीएम श्रुति पांडेय शर्मा ने जे आर कॉन्‍वेंट दोन का अवलोकन कर हुए अभिभूत

अयोध्‍या के सीनियर एसपी शैलेश पांडेय और बलरामपुर के डीएम श्रुति पांडेय शर्मा ने जे आर कॉन्‍वेंट दोन का अवलोकन कर हुए अभिभूत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा विद्यालय किसी विशेष सोच का नतीजा है : शैलेश पांडेय

विद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य ने आगत अतिथियों को अंग वस्‍त्र प्रदान कर किया सम्‍मानित

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली प्रखंड के दोन स्थित जे आर कान्‍वेंट का रविवार को अयोध्‍या के  सीनियर एसपी शैलेश पांडेय  व उनकी पत्‍नी श्रुति पांडेय, डीएम बलरामपुर  और उनके सगे संबंधियों ने अवलोकन किया ।

सभी आगत अतिथियों ने विद्यालय का मनयोग से अवलोकन किया और इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। अवलोकन के दौरान सीनियर एसपी श्री पांडेय ने  कहा कि यह विद्यालय सुदूर गाँव में अद्भूत है और स्कूल के संसाधनों को देखते हुए लगता है, कि यह विद्यालय किसी विशेष सोच का नतीजा है।

वहीं बलरामपुर डीएम  श्रुति पांडेय शर्ममाने कहा कि मैं जब भी अपने गाँव की यात्रा करुंगी  मेरी यात्रा यहाँ के बच्चों से मिले बगैर पूरी नहीं होगी । उन्‍होंने शिक्षकों से भी कहा कि आज बच्चों को आपके कुशल मार्गदर्शन की जरूरत है और मैं उम्मीद करती हूँ कि आप इन्हें आदर्श बनाने के लिए अपने ज्ञान और यहाँ के संसाधनों का भरपूर उपयोग करके इनका पथ प्रदर्शित करेंगें ।

सीनियर एसपी अयोध्‍या शैलेश पांडेय व उनकी धर्मपत्‍नी श्रुति पांडेय शर्मा सीवान जिले के दरौली प्रखंड के कुम्‍हटी गांव के निवासी है। गांव आने  के दौरान दोनों ने जे आर कान्‍वेंट का अवलोकन किया।

इस दौरान विद्यालय के संस्‍थापक व मुम्‍बई के उद्योगपति कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय के अनुपस्थिति में विद्यालय के प्रबंधक व उनके भतीजे अनीष पांडेय और विद्यालय के प्रिंसिपल अभिजीत चक्रवती ने आगत अतिथियों का गर्मजोशी से स्‍वागत किया तथा अंगवस्‍त्र देकर उन्‍हें सम्‍मानित किया । इस मौके पर विद्यालय के   शिक्षक  व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बिहार का पांचवां एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक.

त्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत.

हिंदुत्व एक बार फिर लांछित और अपमानित हुआ हैं,कैसे?

कृषि कानून: लोकतंत्र में सही फैसले लेना और लागू करना बेहद मुश्किल.

अपनी बात कहने के लिए अत्यधिक विवेक का प्रयोग करें जज—राष्ट्रपति जी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!