सारण के सभी पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

सारण के सभी पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड
• 26 से 28 मई तक चलेगा विशेष अभियान
• 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
• डेडिकेटेड काउंटर की होगी स्थापना

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा   (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सरकार का उद्देश्य राज्य के हर नागरिक को बिना पैसे के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एंव मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिले के सभी पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसको लेकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिला पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि बिहार सरकार द्वारा आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए एक “विशेष अभियान” चलाया जा रहा है। यह अभियान 26 मई से 28 मई 2025 तक राज्यभर में आयोजित किया जाएगा।

डेडिकेटेड काउंटर की होगी स्थापना:
आयुष्मान भारत के प्रभारी जिला समन्वयक अभिनय कुमार ने बताया कि ग्राम सभा, पंचायत बैठक और विशेष शिविरों के माध्यम से योजना के प्रचार-प्रसार और जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक समर्पित हेल्प डेस्क / काउंटर की स्थापना की जाएगी जहाँ कार्ड बनाए जाएंगे। पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन हेतु आवश्यक मानव संसाधन और संसाधनों की सूची बनाकर माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। शिविर सुबह 6:30 से 9:30 तक लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक बुजुर्ग लाभ उठा सकें। अभियान शुरू होने से पहले हर पंचायत में ग्राम सभा, पंचायत समिति, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने हेतु सूची तैयार की जा रही है।

 

70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का बनेगा कार्ड:
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जोड़ना और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाना है। इस अभियान में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का कार्ड बनाया जायेगा, चाहे उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति जैसी भी हो। इसके तहत योग्य लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर, पंचायत स्तर पर कार्यरत प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान ऐप और पोर्टल के माध्यम से “Beneficiary Login” की प्रक्रिया को भी सरल बनाने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचायत भवन, ब्लॉक ऑफिस, सीएससी केंद्रों, अनुमंडल कार्यालय, जिला अस्पताल, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों एवं निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में डेडिकेटेड काउंटर स्थापित किए जाएंगे।

जिले में 12 लाख से अधिक लाभार्थियों का बना कार्ड:
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि जिले में 27 लाख 61 हजार 472 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य विभाग ने तय किया है। अब तक 12 लाख 32 हजार 472 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। वहीं अब तक 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 7406 लाभार्थियों का कार्ड बन चुका है। अभियान के ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े

नेवी कैप्टन से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात गिरफ्तार

थानेदार ने दुकानदार से लाखों रू का सामान लिया…पैसा मांगने पर केस में फंसा दिया 

भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी शुरू

सीवान डीएम ने सीवान मॉडल अस्‍पताल के विभिन्‍न विभागों का किया औचक निरीक्षण

36 बिरादरियों के सहयोग से करेंगे समाज का उत्थान : कृष्ण श्योकंद

बिहार में सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य को रिश्वत लेते पकड़ा

क्या आईपीएस आनंद मिश्रा एक बार फिर भाजपा में जा रहे है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!