आज़ाद हिन्द फ़ौज की लेफ्टिनेंट आशा सहाय उर्फ़ भारती चौधरी का निधन 12 अगस्त 2025 को पटना में हो गया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
स्वतंत्रता सेनानी आज़ाद हिन्द फ़ौज की लेफ्टिनेंट आशा सहाय उर्फ़ भारती चौधरी का निधन १२ अगस्त २०२५ को पटना में हो गया।
वह अपने पिता एवं आज़ाद हिन्द फ़ौज के सेक्रेटरी जनरल आनंद मोहन सहाय की प्रेरणा से महज़ १७ वर्ष की अल्पायु में अपनी स्कूली शिक्षा त्याग कर भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई में कूद पड़ी।
हाल ही में इनके बेटे संजय चौधरी से मेरी लंबी बातचीत हुई। उन्होंने मुझसे अपने परिवार की वंशावली (पुरुष प्रधान) भी साँझा किया। साथ ही बताया कि कैसे उनका परिवार भारत का सबसे पुराना पर अनवरत विरासत वाला कायस्थ परिवार है।
१५६० में जहांगीर ने इनके परिवार को भागलपुर के पास लंबी चौड़ी ज़िम्मेवारी दी। ९०० वर्ष पुराना यह परिवार कायस्थ जाति की साँझा विरासत है। तमाम कायस्थ संस्थाओं से मेरी कर बद्ध प्रार्थना है कि स्वर्गीय लेफ़्टिनेंट आशा सहाय, आज़ाद हिन्द फ़ौज को शोक और प्रार्थना सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान करें।
आज दोबारा संजय चौधरी जी से बातचीत में उन्होंने आज बताया कि सुभाष चंद्र बोस जी की लड़की अनीता बोस और जापान के राजदूत ने अपना शोक संदेश भेजा है। अब देखना है भारत सरकार इस राष्ट्रीय ख़बर पर कब संज्ञान लेती हैं।
उनके लड़के संजय चौधरी ने सुगाता बोस का शोक संदेश साँझा किया है.