बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों का दरभंगा में होगा प्रेक्टिकल

बीएसी अंतिम वर्ष के छात्रों का दरभंगा में होगा प्रेक्टिकल श्री नारद मीडिया हथुआ : मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्व विद्यालय के तहत पत्राचार के माध्यम से अध्ययनरत छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा दरभंगा में आयोजित होगी। इसकी अधिसूचना जारी करते हुए दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मुहम्मद अरशद इकबाल ने बताया कि बीए सी के वैसे छात्र जो शैक्षणिक सत्र 2017- 18 के तृतीय वर्ष के छात्र है उनका प्रायोगिक परीक्षा मिल्लत कॉलेज दरभंगा में आयोजित किया जाएगा। जो 26 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा। वहीं बीएसी पाठ्यक्रम वर्ष 2018-19 के द्वितीय वर्ष के छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा 8 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा। जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मानू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ इकबाल ने यह भी बताया कि दरभंगा क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र का एक ही जगह प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा रही है ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो सके। इन्होंने कहा कि सभी नामांकित छात्रों को इसकी सूचना मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जा रही है। परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं किया जाएगा। इन्होंने यह भी कहा कि जिस अध्ययन केंद्र के समन्वयक की कार्य प्रणाली ठीक नहीं है वहां के प्रभारी को बदला जाएगा। विश्व विद्यालय हमेशा छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाती रही है। छात्रों के भविष्य को बनाने में विद्या का मन्दिर के प्रभारियों को सजग होना पड़ेगा। एक सवाल पर क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि सत्र अब नियमित हो जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सत्र अनियमित हुए है। वैसे जिन छात्रों का पाठ्य सामग्री नहीं मिली है उनको शीघ्र मुहैया करवाया जाएगा। यह विदित हो कि मानू का अध्ययन केंद्र गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ में संचालित है। जहां से छात्र सुगमता पूर्वक अपना नामांकन लेकर अध्ययन कर रहे है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!