भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम

भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow


सीवान जिला के  भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव निवासी राकेश कुमार सिंह की पुत्री बीटेक की छात्रा अतिशी मयंक का गुरुवार को पूना में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।मृत छात्रा एमआईटी पुणे की बीटेक की पांचवे समेस्टर की छात्रा थी।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की छात्रा अपने कॉलेज से किसी काम के लिए बाहर गई थी, तभी अज्ञात वाहन के धक्के से कुछ दूर सड़क पर जा गिरी। जिससे वह अचेत होकर कोमा में चली गई।

 

इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के क्रम में मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलने पर पिता मातापिता नागपुर पहुंचे, जहाँ इलाज के लिए कॉलेज प्रबंधन के द्वारा भर्ती कराया गया था। अतिशी मयंक एक बहन और एक भाई गोलू कुमार है। भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है।

अतिशी का शव एयर एम्बुलेंस से पटना तथा पटना से एम्बुलेंस से गांव लाया गया।छात्रा का शव गांव पहुंचते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है छात्रा बचपन से ही पढ़ाई में मेधवी थी।आगे पढ़ाई कर कम्प्यूटर की दुनिया में नाम कामना चाहती थी, लेकिन ईश्वर को यह मंजूर नहीं था।

 

पुत्री की मौत के बाद पिता राकेश कुमार सिंह, दादा परशुराम सिंह फ़फ़क फ़फ़क कर रो रहे थे, जिससे उपस्थित लोगों के आँखों से आँसू निकल गए।सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया जयशंकर भगत, रामनरेश राय,बगाली प्रसाद, कमल किशोर ठाकुर, सतेन्द्र प्रसाद रस्तोगी, अधिवक्ता यशवंत कुमार चमन सहित अन्य लोगों पहुंच परिवार को सांत्वना दी।

यह भी पढ़े

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में ‘ट्विनिंग ऑफ स्कूल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन

कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा

सीवान पुलिस ने 40 चोरी के मोबाइल किए बरामद:’ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत मालिकों को सौंपे गए फोन

गोपालगंज डीएम ने  जनता दरबार का आयोजन कर  आमजनों की समस्याओं  को सुनी

कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पानापुर थानाध्यक्ष निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!