बाबा सिद्धनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार एक दिवसीय स्ट्रेस मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
बाबा सिद्धनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार एक दिवसीय स्ट्रेस मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का शुभारंभ स्कूल के निदेशक श्री ईश्वर सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा देवी, प्रधानाचार्या श्रीमती गीता शर्मा और ट्रेनर अभिमन्यु जी ने किया।
अभिमन्यु ने इस सेमिनार में शिक्षकों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के महत्व के बारे में बताया और उन्हें सिखाया कि कैसे वे अपने स्ट्रेस को कम कर सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा, “स्ट्रेस मैनेजमेंट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अपने साथ साथ अपने छात्रों को भी स्ट्रेस से निपटने के लिए तैयार करना होगा।”
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता शर्मा ने कहा, ” हमें अपने छात्रों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के महत्व के बारे में बताना होगा।”
इस सेमिनार में सभी शिक्षकों ने भाग लिया और स्ट्रेस मैनेजमेंट के महत्व के बारे में जाना। उन्हें यह जानकारी दी गई कि कैसे वे अपने छात्रों को स्ट्रेस से निपटने के लिए तैयार कर सकते है।
इस सेमिनार का उद्देश्य शिक्षकों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के महत्व को समझाना और उन्हें अपने जीवन में इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था। सेमिनार के अंत में, स्कूल के प्रबंधक ईश्वर सिंह, उप प्रबंधक श्रीमती रेखा देवी और प्रधानाचार्या श्रीमती गीता शर्मा व अन्य शिक्षकगण द्वारा टीचर्स ट्रेनर श्रीमान अभिमन्यु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
- यह भी पढ़े…………….
- छपरा जेल में बंद 1075 कैदियों की नयी तकनीक से हुई टीबी की स्क्रिनिंग
- अमेरिका ने फिर 388 भारतीयों को वापस भेजा