सीताराम येचुरी के पुत्र की मौत पर ट्वीट कर बुरे फंसे भाजपा नेता

सीताराम येचुरी के पुत्र की मौत पर ट्वीट कर बुरे फंसे भाजपा नेता

श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष येचुरी की कोरोना से मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मिथिलेश कुमार तिवारी पर भाकपा हमलावर हो गई है। भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिथिलेश कुमार तिवारी को पार्टी के पदों से हटाने की मांग की है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बयान भारतीय शुचिता एवं परंपरा के खिलाफ

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी का आपत्तिजनक बयान भारतीय शुचिता एवं परंपरा के खिलाफ है और घोर निदंनीय है। भारतीय संस्कृति मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके स्वजनों को शोक संवेदना प्रकट कर सम्मान देती है। रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि मिथिलेश कुमार तिवारी ने अपने बयान से पूरे भारतीय संस्कृति को कलंकित करने का काम किया है।

सीताराम येचुरी के पुत्र की मौत पर किया था ट्वीट

गौरतलब है कि माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष येचुरी की 22 अप्रैल को गुरुग्राम के एक अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी। गंभीर अवस्था में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सांसें थम गईं। आशीष की मौत पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मिथिलेश कुमार तिवारी ने विवाद ट्वीट कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।’

ट्वीट के बाद गर्मा गई राजनीति

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मिथिलेश कुमार तिवारी के ट्वीट के बाद बिहार में राजनीति गर्मा गई थी। हालांकि मिथिलेश ने बाद में अपने ट्वीट को डिलीज भी कर लिया था। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी मिथिलेश के बयान पर पलटवार किया था। राजद ने कहा था कि मिथिलेश ने अपना ट्वीट भले डिलीज कर दिया हो, पर संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!