
बगौरा के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच बैग और कॉपी का वितरण
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन ( बिहार)।
सीवन जिला के दारौंदा प्रखण्ड स्थित लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज बगौरा में बुधवार को बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण तिवारी ने किया। सरकारी शिक्षा सुधार योजनाओं के तहत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने की पहल के अंतर्गत यह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

वितरण के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। प्रवीण तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर छात्रों के विकास और उनकी शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैग और कॉपी जैसी आवश्यक सामग्रियाँ छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाई करने में मदद करती हैं तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी राहत प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षकों ने छात्रों को मिलने वाली सामग्री का सदुपयोग करने तथा मन लगाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी सहायता का उद्देश्य छात्रों को शिक्षित, आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाना है, इसलिए सभी बच्चों को चाहिए कि वे नियमित रूप से विद्यालय आएँ और शिक्षा के प्रति गंभीर रहें।
बच्चों ने बैग और कॉपी पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि इससे उनकी पढ़ाई और सुविधाजनक हो जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापक ने सभी शिक्षकों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिय।


