हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बहरौली मुखिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ की बैठक

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बहरौली मुखिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत भवन परिसर में मुखिया अजीत सिंह की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सभी पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मौजूद रही।

बैठक में मुखिया अजीत सिंह के द्वारा बताया गया कि भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लिए गए निर्णयानुसार सभी लोगों को प्रेरित कर उन्हें 13, 14 व 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय झंडा का झंडोत्तोलन कराया जाना है।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महत्वपूर्ण है कि सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के स्तरों पर राष्ट्रीय झंडे का झंडोत्तोलन हो ताकि लोगों के बीच अपने से राष्ट्रीय झंडा खरीद कर अपने घरों पर फहराने की भावना को भी प्रेरित किया जा सके।

13, 14 व 15 अगस्त को ध्वज संहिता 2002 के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन एवं सभी वार्डों में एक – एक सरकारी भवन जैसे सामुदायिक भवन, हर घर नल जल के अंतर्गत बने पानी टंकी, मनरेगा भवन आदि पर राष्ट्रीय झंडा का झंडोत्तोलन किया जाना है।

उसमें आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं। आप सभी मिलकर अपने पोषक क्षेत्र में हर घर झंडोत्तोलन करने के लिए प्रेरित करें और अभियान को सफल बनाएं। मौके पर आंगनवाड़ी प्रखण्ड कोआर्डिनेटर नेहा कुमारी, सेविका किरण देवी, साजिदा खातून,प्रभावती देवी,नीलू देवी, उमा देवी,लालपति देवी, अकबरी खातून, मुन्नी कुमारी, रिंकू कुमारी, शमशे आरा, सहित पूरे पंचायत की सेविका सहायिका उपस्थित थी।

यह भी पढ़े

सीवान में स्कूल लेट से पहुंची शिक्षिका, नाराज जनता ने गेट में लगा दिया ताला.

सारण के पानापुर में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत  

जदयू की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा  

ग्रामीणों ने गरीब की बेटी का आदर्श विवाह कराकर पेश की मिसाल

मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे–राहुल गांधी

Leave a Reply

error: Content is protected !!