योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बहरौली मुखिया ने किया ग्राम सभा का आयोजन

योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बहरौली मुखिया ने किया ग्राम सभा का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के ब्रह्म स्थान परिसर में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा की अध्यक्षता नवनिर्वाचित मुखिया अजीत सिंह ने किया। मौके पर बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार,डीपीआरओ तरूण कुमार, मनरेगा अधिकारी प्रमोद कुमार ,जमादार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, ग्रामीण बैक प्रबंधक आनंद कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम सभा में उपस्थित नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों एवं अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ पंचायत की जनता ने हम लोगों को पंचायत में विकास के कार्यों को गति देने के लिए चुना है।

जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी तरह से प्रयास करूंगा।सभी वार्ड सदस्यों से उन्होंने सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि वार्ड सदस्यों को भी जनता ने अपने क्षेत्र में विकास के उद्देश्य से अपना प्रतिनिधि बनाया है। हम सभी लोगों का उद्देश्य एक ही है पंचायत का सम्पूर्ण विकास करना। इसीलिए हम लोग पूरी निष्ठा के साथ पंचायत में विकास की गति को काफी तेज करेंगे। साथ ही साथ नई योजनाओं का भी चयन किया जाएगा।

प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का कार्य आरंभ किया जाएगा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को शराब बंदी के बारे में जानकारी दी और बताया कि यदि आपके आस पास या कही भी शराब की बिक्री और भंडारण की सूचना मिलती है तों उन्हें सुचना जरूर दें। इस मौके पर बीडीओ मो आसिफ के द्वारा चल रहे योजनाओं की जानकारी दी गई।

वही उन्होंने कहा कि विभागीय आदेशानुसार पंचायत अंतर्गत जीपीडीपी कार्य योजना 2022-23 के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। ग्राम सभा में पंचायत में विभिन्न योजना 15वीं वित्त आयोग, षष्ठम राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चित योजना, गली नली पक्कीकरण निश्चित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना समेत अन्य कई योजना के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत में बेहतर रूप से कार्य हो इसके लिए सभी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई है

यह भी पढ़े

भारत से अफगानिस्तान के लिए2500 मीट्रिक टन गेंहू की पहली खेप रवाना.

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के भाई के निधन पर शोक की लहर

घर में प्रेमिका संग रंगरेलियां मनाना  पति को पड़ा महंगा,  मायकेवालों को लेकर पहुंच गई पत्नी, फिर जमकर की धुनाई

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!