कुत्ता के विवाद से पूर्व बाहुबली सांसद टेंशन में! बेटे ने की बगावत, थाना पहुंचा मामला.

कुत्ता के विवाद से पूर्व बाहुबली सांसद टेंशन में! बेटे ने की बगावत, थाना पहुंचा मामला.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भले सुनकर आपका सिर चकरा जाये. लेकिन बात सोलह आने सच है. बाहुबली पूर्व सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता काली प्रसाद पांडेय के घर में एक कुत्ते ने बवाल करा दिया है. कुत्ते के कारण न सिर्फ पिता-पुत्र आमने-सामने आ गये हैं, बल्कि बात थाने पहुंच चुकी है. दिल्ली सरिता विहार थाने में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है. काली प्रसाद पांडेय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 के चुनाव में कांग्रेस के लहर में निर्दलीय शेर छाप चुनाव चिह्न से जेल से चुनाव लड़े और रेकॉर्ड वोट से लोकसभा पहुंचे थे. उनकी छवि बाहुबली सांसद की रही है.

बेटे ने लगाया हत्या करा देने का आरोप
अपने बाहुबली पिता के खिलाफ उनके पुत्र बड़े बेटे पंकज पांडेय सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं. उनको अपने पिता से ही खतरा है. सोशल मीडिया पर पंकज पांडेय ने अपने पिता और छोटे भाई धीरज पांडेय पर जान से मारने की धमकी देने और घर से बेदखल करने का आरोप लगाया है.पंकज पांडेय ने कहा है कि जब उनके पिता और परिवार को जरूरत पड़ी, तो वे मदद करने के लिए हमेशा मौजूद रहे. उन्होंने पिता की राजनीतिक कैरियर से लेकर हर समय उनकी मदद की. कांग्रेस से टिकट लेने से लेकर हर कदम पर साथ रहे. जब पिता की बीमारी में उनकी हालत गंभीर थी, तब भी वे उनका इलाज कराने में लगे रहे. अब उनके पिता और छोटे भाई घर से बाहर निकाल रहे हैं. उनके ऊपर झूठा मुकदमा किया गया है. सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर कर डाली है जो काफी वायरल हो रहा है.

मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे पंकज : काली

वहीं, इस वीडियो को लेकर जब पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है. इसमें वे कोई कमेंट नहीं करेंगे. मगर उन्होंने इतना जरूर कहा कि घर में जनेऊ था. उनके व उनके परिवार के लिए आने-जाने का सभी इंतजाम किया. वे नहीं आये. दिल्ली के घर में कुत्ता लाकर रख दिया, जो कमरे में घुसकर बिछावन पर सोता था. पूजा-पाठ करने के दौरान भी खलल पैदा कर रहा था. पूरी तरह से हमें प्रताड़ित करने का काम किया गया.

ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने का आरोप
पूर्व सांसद ने कहा कि अपना चैनल खोलने के लिए आठ लाख रुपये दिये. कहां चैनल है, कोई जानकारी नहीं है. सिर्फ ब्लैकमेल कर प्रताड़ित कर रहे हैं. उनकी पत्नी ने बेटे को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए पैसा मांगा. अभी समझ रहा था तभी दबाव बनाने लगे. इससे आजिज हो चुके हैं. अब किसी भी संपत्ति में उनके तीनों बेटों का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि वे अपने बड़े बेटे को घर से बेदखल कर चुके हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!